ट्रंप के सुरक्षा दस्ते में शामिल होने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बने अंशदीप

-1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद परिवार लुधियाना आ गया था --- जेएनएन, जालंधर: लुधियाना म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:29 AM (IST)
ट्रंप के सुरक्षा दस्ते में शामिल होने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बने अंशदीप
ट्रंप के सुरक्षा दस्ते में शामिल होने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बने अंशदीप

-1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद परिवार लुधियाना आ गया था

---

जेएनएन, जालंधर: लुधियाना में जन्मे अंशदीप सिंह भाटिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में शामिल होने वाले पहले सिख युवक बन गए हैं। पिछले हफ्ते ही कड़ी ट्रेनिंग के बाद 28 साल के अंशदीप को राष्ट्रपति की सिक्युरिटी का हिस्सा बनाया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा में नौकरी पाने के लिए अंशदीप को अधिकारियों ने वेशभूषा बदलने के लिए कहा। उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने अंशदीप के पक्ष में फैसला सुनाया। यूपी का मूल निवासी है परिवार

अंशदीप का परिवार यूपी के कानपुर का रहने वाला है। 1984 के सिख विरोधी दंगों में अंशदीप के चाचा और एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जबकि उनके पिता को तीन गोलिया लगी थीं। इस हादसे के बाद बैंक में नौकरी कर रहे अंशदीप के दादाजी अमरीक सिंह भाटिया ने कानपुर से लुधियाना ट्रासफर ले लिया था। सन 2000 में 10 साल की उम्र में अंशदीप अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए।

chat bot
आपका साथी