चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में टीचर्स की कमी, उच्च कार्यालयों में है अफसरों की भरमार

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के पास इस समय 12 सौ के करीब टीचर्स की कमी चल रही है। पीजीटी टीचर्स का काम जेबीटी और टीजीटी टीचर्स कर रहे है। इसके अलावा 70 स्कूल ऐसे है जिनमें कोई भी रेगुलर प्रिंसिपल या हैडमास्टर नहीं है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:55 PM (IST)
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में टीचर्स की कमी, उच्च कार्यालयों में है अफसरों की भरमार
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के पास इस समय 12 सौ के करीब टीचर्स की कमी चल रही है।

चंडीगढ़, सुमेश ठाकुर। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के पास इस समय 12 सौ के करीब टीचर्स की कमी चल रही है। पीजीटी टीचर्स का काम जेबीटी और टीजीटी टीचर्स कर रहे है। इसी प्रकार से एनटीटी टीचर्स की भूमिका भी जेबीटी टीचर्स निभा रहे है। इसी प्रकार से 70 स्कूल ऐसे है जिनमें कोई भी रेगुलर प्रिंसिपल या हैडमास्टर नहीं है उन स्कूलों में कार्यकारी हैडमास्टर और प्रिंसिपल का काम करने वाले टीचर्स क्लासें भी ले रहे है। वहीं बात करें शिक्षा विभाग के उच्च कार्यालयों की तो यहां पर टीचर्स की भरमार लगी हुई है। विभाग ने हाल ही में दो नए पद क्रिएट किए गए है। इसमें पहला पहला पद ओएसडी टू एजुकेशन डिपार्टमेंट और दूसरा पद डिप्टी डीईओ-3 बनाया गया है। शिक्षा विभाग का काम सुचारू रूप चले, इसके लिए इन दोनों पद का क्रिएशन किया गया है।

115 सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे है एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स

शिक्षा विभाग चंडीगढ़ में 115 सरकारी स्कूल है, इनमें वर्तमान में एक लाख 35 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है। स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए 45 सौ के करीब टीचर्स की पोस्टें मंजूर की गई है, इन पर इस समय 32 सौ के करीब टीचर्स सेवाएं दे रहे है।

डा. बिक्रम राणा को बनाया ओएसडी टू एजुकेशन डिपार्टमेंट- 

ओएसडी टू एजुकेशन का चार्ज स्टेट लाइजन आफिसर डा. बिक्रम राणा को दिया गया है। डा. बिक्रम राणा अभी तक स्कूल और कालेज में एनएसएस का कार्यभार संभाल रहे थे। इस पद पर डा. बिक्रम राणा 30 अप्रैल तक तैनात है, इसके बाद वह सेवानिवृत हो जाएंगे। 

प्रिंसिपल राजन जैन को बनाया डीईओ-3

ओएसडी- एजुकेशन के अलावा डिप्टी डिस्ट्रिक एजुकेशन-3 का कार्यभार गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-37बी के प्रिंसिपल राजन जैन को सौंपा गया है। वह स्कूल प्रिंसिपल के साथ डिप्टी डिस्ट्रिक एजुकेशन-3 का कार्यभार अतिरिक्त तौर पर संभाल रहे है।

क्या है जिम्मेवारी-

डिप्टी डिस्ट्रिक एजुकेशन-3 को मिड डे मील के साथ-साथ स्कूल की मेंटनेंस का चार्ज दिया गया है। स्कूल में मिड डे मील का औचक निरीक्षण करने से लेकर स्कूल में रख-रखाव का कार्य डिप्टी डिस्ट्रिक एजुकेशन-3 देखेंगे।

कौन है अधिकारी-

1.शिक्षा सचिव-             -आइएएस सरप्रीत सिंह गिल

2.डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन-   -पीसीएस रूबिंदरजीत सिंह बराड़

3.डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन-  -सुनील बेदी

4.डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन-1  - रविंदर कौर

5.डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन-2  - कमलेश कुमारी

6.ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन-    - सुरेंद्र सिंह दहिया

7.असिस्टेंट डायरेक्टर वोकेशन-   - पूनम सूद

8.डिस्ट्रिक एजुकेशन आफिसर-    -नीना कालिया

9.डिप्टी डिस्ट्रिक एजुकेशन आफिसर- 1  - प्रभजोत कौर

10.डिस्ट्रिक एजुकेशन आफिसर-2   - बिंदू अरोड़

11.डिस्ट्रिक एजुकेशन आफिसर--3   -राजन जैन

12.कल्चर नोडल आफिसर      - सुखराज कौर संधू

13. मिशन कोडीनेटर-        -डा. मनजीत बराड़

14- ओएसडी टू एजुकेशन      डा. बिक्रम राणा 

chat bot
आपका साथी