शूटर पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीते नौ मेडल

पटियाला की राव शूटिग रेंज में आयोजित 46 वीं चंडीगढ़ स्टेट शूटिग चैंपियनशिप - 2021 में उनीश होलिदर ने सात मेडल जीते हैं। उन्होंने छह गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते। वहीं उनके पिता होलिदर कुमार ने दो सिल्वर मेडल जीते।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:00 AM (IST)
शूटर पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीते नौ मेडल
शूटर पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीते नौ मेडल

विकास शर्मा, चंडीगढ़

पटियाला की राव शूटिग रेंज में आयोजित 46 वीं चंडीगढ़ स्टेट शूटिग चैंपियनशिप - 2021 में उनीश होलिदर ने सात मेडल जीते हैं। उन्होंने छह गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते। वहीं उनके पिता होलिदर कुमार ने दो सिल्वर मेडल जीते। टूर्नामेंट में मेंस कैटेगरी में उनीश होलिदर बेस्ट शूटर बने। महिला कैटेगरी में महिमा सचदेवा बनीं बेस्ट शूटर

वहीं महिला कैटेगरी में महिमा सचदेवा बेस्ट शूटर बनीं। ओलिपियन अंजुम मोदगिल, डीजीपी चंडीगढ़ प्रवीर रंजन और एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। उनीश होलिदर इससे पहले भी कर चुके हैं खुद को साबित

उनीश बस्सी पठानां एसडीएवी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। उनीश होलिदर अभी तक 16साल के हैं। नेशनल स्तर के शूटर उनीश ने इससे पहले साल 2017 में त्रिवेंद्रम में आयोजित नेशनल शूटिग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रांज मेडल जीता था। साल 2018 त्रिवेंद्रम में आयोजित ओपन नेशनल शूटिग चैंपियन में एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीता था। साल 2019 भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिग चैंपियनशिप में उनीश ने एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीता था। इन प्रतियोगिताओं में जीता मेडल

- सेंटर फायर पिस्टल मैन आइएसएसएफ में 600 में से 581 स्कोर हासिल कर बनाया रिकार्ड।

- स्टेंडर्ड पिस्टल आइएसएसएफ में 600 में से 555 स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।

- स्टेंडर्ड पिस्टल जूनियर मैन में 600 में से 555 स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।

- एयर पिस्टल आइएसएसएफ मैन में 600 में से 570 स्कोर हासिल कर सिल्वर मेडल जीता।

- पिस्टल जूनियर मैन आइएसएसएफ में 600 में से 570 स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।

- एयर पिस्टल यूथ मैन आइएसएसएफ में 600 में से 570 स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल जीता।

- स्पो‌र्ट्स पिस्टल जूनियर मैन आइएसएसएफ में 600 में से 572 गोल्ड मेडल जीते। उनीश के पिता होलिदर कुमार भी हैं नेशनल स्तर के शूटर

उनीश के हो पिता होलिदर कुमार भी नेशनल स्तर के शूटर हैं। चंडीगढ़ पुलिस में बतौर एएसआइ होलिदर कुमार मौजूदा समय में पटियाला की राव शूटिग रेंज के इंचार्ज भी हैं। स्टेट शूटिग चैंपियनशिप- 2021 में होलिदर कुमार ने सेंटर फायर पिस्टल में और स्टेंडर्ड पिस्टल आइएसएसएफ मैन में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले होलिदर कुमार ने वर्ष 2002 इंदौर में आयोजित ओपन नेशनल शूटिग चैंपियन में गोल्ड जीता था। वर्ष 2001 इंदौर में आयोजित 44 वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रांज मेडल जीता, इस टूर्नामेंट में वह बेस्ट शूटर रहे थे। वर्ष 2014 पुणे में आयोजित 7वीं ऑल इंडिया पुलिस शूटिग चैंपियनशिप में उन्होंने स्टैंडर्ड पिस्टल एक गोल्ड और सेंटर फायर में एक सिल्वर मेडल जीता था। गुवाहटी में साल 2017 में ऑल इंडिया पुलिस शूटिग चैंपियनशिप में कारबाइन में गोल्ड मेडल जीता। साल 2019 भोपाल में आयोजित ओपन नेशनल शूटिग में होलिदर ने सिल्वर मेडल जीता। इतना ही नहीं कोच होलिदर कुमार अपनी प्रेक्टिस के साथ-साथ कई इंटरनेशनल स्तर के शूटर भी तैयार कर चुके हैं। होलिदर ने बताया कि अर्जुन सिंह चीमा, राजकंवर संधू, अमन पजेंठा, इशनीत औलख, मनु भाकर, हर्ष गुप्ता और जपतेश सिंह जैसे शूटर्स ने उन्हीं से शूटिग के गुर सीखे हैं।

chat bot
आपका साथी