कोरोना से सात लोगों की मौत, 200 नए पॉजिटिव केस

कोरोना संक्रमण से वीरवार को शहर में सात लोगों की मौत हुई। अब तक संक्रमण की वजह से 729 लोगों की जान जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 07:41 PM (IST)
कोरोना से सात लोगों की मौत, 200 नए पॉजिटिव केस
कोरोना से सात लोगों की मौत, 200 नए पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण से वीरवार को शहर में सात लोगों की मौत हुई। अब तक संक्रमण की वजह से 729 लोगों की जान जा चुकी है। शहर में वीरवार को 200 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 115 पुरुष और 85 महिलाएं शामिल है। अब तक 59,416 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 2,640 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,129 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग की गई।

स्वास्थ्य विभाग 4,96,588 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग कर चुका है। इनमें से 4,35,973 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,199 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 637 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 55,558 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 78 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आएगी।

सरकारी अस्पतालों में कोविड बेड की स्थिति

अस्पताल कुल बेड बेड पर भर्ती खाली बेड

पीजीआइ 373 194 179

जीएमसीएच-32 170 118 52

साउथ कैंपस सेक्टर-48 104 51 53

जीएमएसएच-16 242 118 124

सिविल अस्पताल सेक्टर-45 42 06 36

पंजाब यूनिवर्सिटी आर्मी हॉस्पिटल 100 10 90 प्राइवेट अस्पताल में कोविड बेड की स्थिति

अस्पताल बेड की संख्या कोविड बेड खाली बेड

ईडन अस्पताल 05 03 02

सिटी हॉस्पिटल 09 03 06

लैंडमार्क हॉस्पिटल 33 23 10

मुकट हॉस्पिटल 13 07 06

हीलिग हॉस्पिटल 12 08 04

संतोख हॉस्पिटल 10 05 05

केयर पार्टनर 05 0 05 मिनी कोविड केयर सेंटर की स्थिति

अस्पताल का नाम कुल बेड भर्ती खाली बेड

बाल भवन सेक्टर-23 50 48 02

इंदिरा हॉलीडे होम सेक्टर-24 39 39 0

ओरबिदो स्कूल सेक्टर-27 0 0 0

यूनाइटेड सिख स्पोटर्स काम्पलेक्स सेक्टर-43 50 08 42

chat bot
आपका साथी