चंडीगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलती तीन महिलाओं समेत सात आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ा

चंडीगढ़ में सेक्टर-11 थाना सेक्टर-39 थाना और मलोया थाना पुलिस एरिया में अलग-अलग जगह पर जुआ खेलते तीन महिलाओं सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने कुल 52 हजार 759 रुपये बरामद कर जब्त कर लिया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:57 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:57 AM (IST)
चंडीगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलती तीन महिलाओं समेत सात आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ा
चंडीगढ़ में पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में सेक्टर-11 थाना, सेक्टर-39 थाना और मलोया थाना पुलिस एरिया में अलग-अलग जगह पर जुआ खेलते तीन महिलाओं सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने कुल 52 हजार 759 रुपये बरामद कर जब्त कर लिया। जिसमें सेक्टर-11 थाना पुलिस के हत्थे चढ़ने वाले महिला शबनम, नीतू, ज्योति के पास 46 हजार नकदी, सेक्टर-39 थाना पुलिस के कब्जे में पंचकूला निवासी रामदेव के पास 860 रुपये और मलोया थाना पुलिस की गिरफ्त में आने वाले नीलकमल, सूरज और राजिंदर कुमार के पास छह हजार 750 रुपये जब्त हुआ हैं। सभी आरोपितों को थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ दिया।

सेक्टर-11 थाना प्रभारी रंजोत सिंह के सुपरविजन में सेक्टर-24 चौकी पुलिस टीम एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। सूचना मिली कि सेक्टर-25 स्थित पब्लिक प्लेस पर तीन महिलाएं जुआ खेल रही हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया। मौलीजागरां निवासी शबनम, सेक्टर-25 निवासी नीतू और डड्डूमाजरा निवासी ज्योति से कुल 46 हजार नकदी जब्त किया गया। वहीं, सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एरिया में जुआ खेलते पंचकूला निवासी रामदेव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 860 रुपये जब्त किया है।

इसके अलावा मलोया थाना पुलिस ने एरिया में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को मंदिर के पास गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान पंचकूला निवासी नील कमल, सेक्टर 25 निवासी सूरज और धनास निवासी राजिंदर के पास छह हजार 750 रुपये बरामद हुआ है। मलोया थाना पुलिस ने तीनों जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें- फंदा लगाकर टीचर ने की आत्महत्या

चंडीगढ़ में सेक्टर-22 स्थित पीजी हाउस में रहने वाले एक टीचर ने संदिग्ध कारणों से सोमवार देर शाम कमरे में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर सेक्टर-17 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। 26 वर्षीय अनिल बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। ञ

chat bot
आपका साथी