सेक्टर-11 में सेवा ही सेवा अस्पताल शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को सेक्टर-11 में सेवा ही सेवा अस्पताल का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:24 PM (IST)
सेक्टर-11 में सेवा ही सेवा अस्पताल शुरू
सेक्टर-11 में सेवा ही सेवा अस्पताल शुरू

जागरण संवददाता, पंचकूला : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को सेक्टर-11 में सेवा ही सेवा अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे। गुप्ता ने बताया सेवा ही सेवा अस्पताल में मरीजों का इलाज सेवा भावना से किया जाएगा और कंपनी की जैनरिक दवाइयों पर हर व्यक्ति को 63 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि सेवा ही सेवा अस्पताल में सभी तरह के खून की जांच, यूरीन इनवेस्टिगेशन, आई ट्रीटमेंट, मेडिकल ट्रीटमेंट, ऑर्थोपेडिक ट्रीटमेंट, स्किन ट्रीटमेंट, फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट, इनटी, ईसीजी और एक्स-रे की सुविधा नॉमिनल चार्ज पर मिलेगी। औद्योगिक इकाई के प्रधान और सेवा ही सेवा अस्पताल के सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि यह अस्पताल पंचकूला जिला के लोगों की सेवा करने के लिए है। सेवा ही सेवा हॉस्पिटल को समय पर तेरा ही तेरा मिशन, गुरु लंगर और आंखों के फ्री अस्पताल का भी मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे हम पंचकूला के लोगों को बेहतरीन इलाज दे पाएंगे। अस्पताल में सभी तरह के इलाज के कम से कम चार्ज होंगे, जिससे किसी भी व्यक्ति को इलाज करवाने में दिक्कत नहीं आएगी।

लोगों के लिए जनरल हेल्थ, बोन हेल्थ, लीवर व किडनी, ज्वाइंट पेन, सीनियर सिटीजंस पैकेज, बेसिक पैकेज, फीवर पैकेज, हाईपरटेंशन प्रोफाइल, डायबिटीज पैकेज भी बनाए गए हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ कुलविद्र सिंह, गायनोकोलॉजिस्ट दीपक अरोड़ा, फिजिशियन डा. सुमित गौतम, न्यूरोलॉजिस्ट डा. रवि गर्ग, फिजियोथैरेपिस्ट डा. सुमनप्रीत कौर और स्किन ओपीडी हफ्ते में छह दिन होगी। लैब टेस्ट सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होंगे। मेडिकल शॉप सुबह 9.30 से शाम 6.30 बजे तक खुलेगी। इस अवसर पर तेरा ही तेरा मिशन के फाउंडर एस हरजीत सबरवाल, पैटर्न लक्ष्मी निवास माहेश्वरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, पार्षद ओमवती पुनिया, जिला मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, जिला महिला मोर्चा प्रधान वैशाली और पूजा मित्तल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी