जोशी फाउंडेशन के प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार

जोशी फाउंडेशन ने मीडिया के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की रिवायत शुरू करते हुए मंगलवार को पंजाब का पहला अवॉर्ड समारोह आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:48 PM (IST)
जोशी फाउंडेशन के प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार
जोशी फाउंडेशन के प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : जोशी फाउंडेशन ने मीडिया के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की रिवायत शुरू करते हुए मंगलवार को पंजाब का पहला अवॉर्ड समारोह आयोजित किया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के मीडिया कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इनाम के तौर पर 21000, 31000 और 51000 कैश प्राइज दिए गए।

पत्रकारों को यह पुरस्कार फिल्म स्टार व गुरदासपुर हलके से लोकसभा सासद सनी देओल, चंडीगढ़ से एमपी किरण खेर और विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने साझे तौर पर भेंट किए।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड बुजुर्ग पत्रकार वीपी प्रभाकर को दिया गया, जिसमें 51000 रुपये की राशि शामिल है। जर्नलिज्म शिक्षा के क्षेत्र का पुरस्कार प्रो. पीपी सिंह को मरणोपरात दिया गया।

इसके अलावा रिपोर्टिग के अलग-अलग वर्गो में कमलजीत सिंह चिल्ला, राजिंद्र तगड़, नीरज बाली, संजीव बरियाना, अश्वनी चावला, वारिस मलिक, कुलविंदर संधू, ज्योति मगन महाजन, मोहित मल्होत्रा, संदीप कुमार, मोहित सिंगला व राखी जग्गा को सम्मानित किया गया।

सनी देओल ने कहा कि मीडिया जो कि लोकराज का चौथा स्तंभ है, हमेशा ही राय बनाने वाला बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अब अखबारों और टेलीविजन के साथ-साथ सोशल मीडिया भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।

चंडीगढ़ से सासद मेंबर किरण खेर ने इस तरह की रिवायत की शुरू करने पर जोशी फाउंडेशन को बधाई दी और कहा कि यह पहली संस्था है, जिसने राज्य स्तरीय मीडिया अवॉर्ड शुरू किए हैं। इस समागम में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सापला, मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, जीबीपी ग्रुप के डायरेक्टर अनुपम गुप्ता, जोशी फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी और अध्यक्ष सौरभ जोशी भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी