Vaccination In Chandigarh: टीका उत्सव का दूसरा दिन, आज चंडीगढ़ में 4 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन

देशभर में टीका उत्सव की रविवार को शुरू हुई है। चंडीगढ़ में टीका उत्सव के तहत पहले दिन 59 वैक्सीनेशन सेंटर पर 2764 लोगों ने टीकाकरण कराया। सोमवार को दूसरे दिन चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने चार हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 12:30 PM (IST)
Vaccination In Chandigarh: टीका उत्सव का दूसरा दिन, आज चंडीगढ़ में 4 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन
सेक्टर 16 स्थित जीएमएसएच में कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ सहित देशभर में टीका उत्सव का सोमवार को दूसरा दिन शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे से शहर के सभी 54 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने बताया कि रविवार को छुट्टी थी। ऐसे में रविवार को टीका उत्सव का पहला दिन होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण कराने के लिए लोगों की काफी भीड़ दिखाई पड़ी।  सोमवार को टीकाकरण का दूसरा दिन है ऐसे में विभाग की ओर से आज चार हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

टीका उत्सव के तहत रविवार को शहर में 59 वैक्सीनेशन सेंटर पर 2,764 लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए टीका उत्सव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान दो नए वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-20 में रविवार को 50 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसी तरह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दड़वा में 30 लोगों ने टीकाकरण कराया। जबकि रविवार को शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के बार रूम में टीकाकरण के लिए कोई नहीं पहुंचा। सेक्टर-27 के राधा स्वामी सत्संग भवन में 184 लोगों ने टीकाकरण कराया। अब तक 1,17,091 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

सेक्टर 16 स्थित जीएमएसएच में कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग।

45 से 60 साल की उम्र के 25,937 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 17,094 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 8,001 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 16,097 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 7,237 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के 25,937 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 489 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 39,838 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 2,398 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी