11वीं की 2375 खाली सीटों के लिए दूसरी काउंसिलिग शुरू

शहर के 42 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए बुधवार से दूसरी काउंसिलिंग शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:30 PM (IST)
11वीं की 2375 खाली सीटों के लिए दूसरी काउंसिलिग शुरू
11वीं की 2375 खाली सीटों के लिए दूसरी काउंसिलिग शुरू

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के 42 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए बुधवार से दूसरी काउंसिलिंग शुरू हो गई। पहली काउंसिलिग के बाद शहर के स्कूलों में 2375 सीटें खाली रह गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सीटें आ‌र्ट्स संकाय में 1075 सीटें हैं। वहीं वोकेशनल संकाय में 528 सीटें, साइंस की 466 और कामर्स संकाय की 302 सीटें खाली हैं। स्टूडेंट्स इन खाली सीटों को देखकर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट 24 घंटे के बाद स्कूल और संकाय का चयन करके आवेदन करेगा। फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के एक दिन के भीतर स्टूडेंट्स को फीस जमा करानी होगी। वोकेशनल संकाय के लिए खत्म हुआ रूझान, 40 फीसद हुआ एडमिशन

कोरोना महामारी के चलते इस बार वोकेशनल संकाय के लिए स्टूडेंट्स का रूझान सबसे ज्यादा कम हुआ है। वोकेशनल संकाय की 900 सीटों में से 528 सीट खाली हैं। इसका सबसे बड़ा कारण स्टूडेंट्स का घर से आनलाइन पढ़ाई करना रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर के स्कूलों में वोकेशनल विषयों की पढ़ाई के लिए कोई रेगुलर नियुक्ति नहीं है। ऐसे में कोरोना महामारी के चलते स्टूडेंट्स की कोई भी आफलाइन क्लास नहीं लग पाई थी। साइंस में कम रूचि ले रहे स्टूडेंट्स

साइंस संकाय के एडमिशन के लिए शहर के टॉप मेरिट में शामिल स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, लेकिन ज्यादातर सेक्टर के स्कूलों में साइंस संकाय की सीटें खाली रह गई हैं। साइंस 1200 में से 466 सीटें खाली हैं। ऐसे में साइंस संकाय में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत की बात है कि वह उनमें एडमिशन ले सकते हैं। स्कूल का नाम साइंस की खाली सीट कॉमर्स आ‌र्ट्स

जीएमएसएसएस-8 18 5 27

जीएमएसएसएस-10 11 -- 10

जीएमएसएसएस-16 19 4 3

जीजीएमएसएसएस-18 12 7 30

जीएमएसएसएस-19 12 7 5

जीएमएसएसएस-20 -- 13 21

जीएमएसएसएस-21 14 18 15

जीएमएसएसएस-22 23 3 --

जीएमएसएसएस-23 13 16 --

जीजीएमएसएसएस-23 -- -- 81

जीएमएसएसएस-32 9 4 6

जीएमएसएसएस-33 14 -- --

जीएमएसएसएस-35 25 4 8

जीएमएसएसएस-37बी 18 5 7

जीएमएसएसएस-40 33 6 24

जीएमएसएसएस-44 -- 9 11

जीएमएसएसएस-46 18 13 4

जीएमएसएसएस-47 -- 17 25

जीएमएसएसएस करसान -- -- 42

जीएमएचसी मनीमाजरा 11 9 --

जीएमएसएसएस- सारंगपुर -- -- 28

जीएमएसएसएस-26 -- 12 26

जीएमएसएसएस-15 -- 13 11

जीजीएमएसएसएस 20 15 2 42

जीएमएसएसएस 37 डी -- -- 43

जीएमएसएसएस धनास 45 -- 40

जीएमएसएसएस- 38 वेस्ट -- -- 144

जीएमएसएसएस मलोया -- 92 88

chat bot
आपका साथी