एक अक्तूबर से स्कूल चला सकेंगे स्कूल वाहन

शहर के प्राइवेट स्कूल एक अक्तूबर से स्कूल के वाहन चला सकें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:38 PM (IST)
एक अक्तूबर से स्कूल चला सकेंगे स्कूल वाहन
एक अक्तूबर से स्कूल चला सकेंगे स्कूल वाहन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के प्राइवेट स्कूल एक अक्तूबर से स्कूल के वाहन चला सकें। शहर के सभी सरकारी स्कूल खुलने के बाद प्राइवेट स्कूल भी स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एचएस मामिक ने बताया कि बिना ट्रांसपोर्ट के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाना संभव नहीं है। इस समय स्कूल जरूरत के अनुसार दो से तीन बसों को ही चला रहे हैं, जिसमें 10 से 15 फीसद स्टूडेंट्स स्कूल आ रहे हैं। कोरोना के केस कम हो रहे हैं, जिसके बाद अभिभावक स्टूडेंट्स को स्कूल भेजने के लिए पूछ रहे हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की प्लानिग है कि एक अक्तूबर से स्कूल के 50 फीसद स्कूल वाहन चलाएंगे, जिसमें स्टूडेंट्स स्कूल आ सकेंगे। कोरोना नियमों के पालन की है व्यवस्था

एचएस मामिक ने बताया कि कोरोना नियमों के तहत शहर के प्राइवेट स्कूल खुल रहे हैं। सभी नियमों का पालन प्राइवेट स्कूल कर रहे हैं। सेनिटाइजर से लेकर फिजिकल डिस्टेसिग के पालन का प्लान तैयार किया गया है। सभी नियमों का पालन प्राइवेट स्कूल कर सकते हैं। मामिक ने बताया कि यदि प्राइवेट स्कूल वाहन को चलाते हैं तो निश्चित तौर पर अभिभावकों को उसका भुगतान करना होगा। किराया पांच से आठ फीसद की बढ़ोतरी के साथ लिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में आ रहे 40 से 50 फीसद स्टूडेंट्स

कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद पांचवीं से 12वीं तक के 40 से 50 फीसद स्टूडेंट्स सरकारी स्कूलों में पहुंच रहे हैं। स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मास्क से लेकर सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्कूल आ रहा स्टाफ कोविड की दोनों वैक्सीन ले चुका है।

chat bot
आपका साथी