सौराष्ट्र ने रोका चंडीगढ़ का विजय रथ, सीजन की पहली हार

प्रेरक मंकड की साहसिक 174 रनों की पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को कोलकाता में आयोजित विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट के लीग मैच में 62 रनों से हराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:34 AM (IST)
सौराष्ट्र ने रोका चंडीगढ़ का विजय रथ, सीजन की पहली हार
सौराष्ट्र ने रोका चंडीगढ़ का विजय रथ, सीजन की पहली हार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्रेरक मंकड की साहसिक 174 रनों की पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को कोलकाता में आयोजित विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट के लीग मैच में 62 रनों से हराया है। सौराष्ट्र ने 389 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन ही बना पाई। चंडीगढ़ की इस सीजन में यह पहली हार थी।  टीम का अंतिम मुकाबला अब पहली मार्च को जम्मू एंड कश्मीर के साथ होगा। इससे पूर्व मनन वोहरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिग करने का फैसला लिया। जो 10वें ओवर तक सही साबित रहा। जसकरनदीप सिंह ने इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों- ए बरोट (25) और स्नैल पटेल (20) को आउट किया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 55 रन हुआ। नुकसान की भरपाई करते हुए विश्वराज सिंह जडेजा और प्रेरक मंकड ने 111 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। 29वें ओवर में जगजीत सिंह संधू की गेंद ने जडेजा (50) को चपेट में लिया और स्कोर को तीन विकेट के नुकसान पर 166 रन किया। इसके बाद प्रेरक ने वी वासावड़ा के साथ 168 रनों की बड़ी साझेदारी रची और टीम स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। 47वें ओवर में संधू ने प्रेरक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रेरक ने अपने 174 रनों की पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े। पारी के अंतिम क्षणों तक चंडीगढ़ के गेंदबाज सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब नहीं रहे, जिसके चलते टीम ने निधार्रित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 388 रन जुटाए। जसकरनदीप सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि जगजीत संधू ने दो विकेट चटकाए। मनदीप सिंह को एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ ने सधी हुई शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अर्सलन खान और कप्तान मनन वोहरा ने 17वें ओवर तक स्कोर को 111 जोड़े। मनन वोहरा ने अर्धशतक पूरा करते ही अपना विकेट खोया जिसके बाद खान (61) ने भी पवेलियन की राह पकड़ी। सौराष्ट्र के गेंदबाज समय-समय पर चंडीगढ़ के विकेट चटकाने में कामयाब रहे, जिससे आधी टीम 211 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। शिवम भांबरी ने 17, अंकित कौशिक ने 54 और बिपुल शर्मा ने एक रन का योगदान दिया। बढ़ती रिक्वार्ड रन रेट को मिडल आर्डर और टेलएंडर्स रिकवर नहीं कर पाए और टीम निधार्रित 50 ओवर में 326 रन ही जुटा पाई। रमन बिश्नोई ने 30 और जसकरनदीप सिंह ने 28 रन बनाकर आउट हुए। उदय कौल और गौरव गंभीर ने कुल योग में 30 और 40 रन जोड़े।

chat bot
आपका साथी