सारागढ़ी जंग के नायक ईशर सिंह व अन्य जवानों के गांवों में बनेगी यादगार

-कैप्टन ने दी श्रद्धाजलि, युवाओं से फौज में शामिल होन की अपील -रायकोट के झोरड़ा गां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 08:44 PM (IST)
सारागढ़ी जंग के नायक ईशर सिंह व अन्य जवानों के गांवों में बनेगी यादगार
सारागढ़ी जंग के नायक ईशर सिंह व अन्य जवानों के गांवों में बनेगी यादगार

-कैप्टन ने दी श्रद्धाजलि, युवाओं से फौज में शामिल होन की अपील

-रायकोट के झोरड़ा गांव में ईशर सिंह की याद में बन रहा स्वास्थ्य केंद्र

---

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को ऐतिहासिक सारागढ़ी जंग के नायकों को श्रद्धाजलि दी। कैप्टन ने कहा कि सरकार सारागढ़ी की जंग में हिस्सा लेने वाले 36वीं सिख रेजिमेंट के हवलदार ईशर सिंह की याद में रायकोट (लुधियाना) के झोरड़ा गांव में 10 बिस्तरों का मिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना रही है। यहां ईशर सिंह को समर्पित बड़ी यादगार भी बनाई जाएगी। इसके अलावा युद्ध में शहीद हुए अन्य फौजियों को समर्पित यादगार उनके गांवों में बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने इन बहादुर सैनिकों के बलिदान से नौजवानों को प्रेरणा लेने व सेना में शामिल होने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि हमें इन जवानों की बहादुरी व साहस से सीख लेनी चाहिए। इन जवानों का बलिदान सेना के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। हमें सारागढ़ी की ऐतिहासिक जंग के बारे में युवाओं को जानकारी देनी चाहिए, जिसमें 21 सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया। उन्होंने आत्मसमर्पण करने की जगह मौत को गले लगाया। गौरतलब है कि 12 सितंबर, 1897 को नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर पर बनी सारागढ़ी चौकी पर 10 हजार अफगानों ने हमला कर दिया था। 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने युद्ध में वीरगति पाई थी। 600 से अधिक अफगानों को मौत के घाट उतार दिया था।

chat bot
आपका साथी