नंबर-1 रैंकिंग के बाद भी संजीव का पैरा एशियन गेम्स में चयन नहीं

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतने वाले संजीव कुमार पैरा एशियन गेम्स में अपना चयन न होने से खासे निराश हैं। संजीव ने एसोसिएशन पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय को शिकायत भेजी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 02:29 PM (IST)
नंबर-1 रैंकिंग के बाद भी संजीव का पैरा एशियन गेम्स में चयन नहीं
नंबर-1 रैंकिंग के बाद भी संजीव का पैरा एशियन गेम्स में चयन नहीं

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतने वाले संजीव कुमार पैरा एशियन गेम्स में अपना चयन न होने से खासे निराश हैं। संजीव ने एसोसिएशन पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय को शिकायत भेजी है। इस शिकायत में संजीव ने लिखा है कि बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पैरा एशियन गेम्स के लिए जिस टीम का चयन किया है, उनकी रैंकिंग मेरी से काफी नीचे है। टॉप रैकिंग होने के बाद भी उन्हें भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम में जगह नहीं दी गई जिससे उन्हें काफी निराशा हुई है और वह फेडरेशन के इस व्यवहार से खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। संजीव ने कहा कि बुधवार को वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी अपनी शिकायत लेकर जा रहे हैं। इंडिया के नंबर -1 खिलाड़ी हैं संजीव

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी संजीव ने बताया कि मौजूदा समय में वह इंडिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, एशिया में 10वें और दुनिया में 19वें नंबर के खिलाड़ी हैं। बावजूद इसके इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली पैरा एशियन गेम्स में मेरा नाम नहीं हैं। मैंने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 7 गोल्ड मेडल, नेशनल गेम्स में 19 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 3 ब्रांज मेडल जीते हैं। यह मेरे साथ सरासर अन्याय है। एशियन गेम्स के लंदन से मंगवाई थी 4 लाख की व्हील चेयर

पोलियो से पीड़ित संजीव ने कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर वह इतने उत्साहित थे कि उन्होंने खासतौर पर लंदन से 4 लाख रुपये की व्हील चेयर मंगवाई थी, लेकिन देश में खेल व्यवस्था का हाल देखिए कि नंबर एक खिलाड़ी को बाहर कर 15वें और 30 वें नंबर तक खिलाड़ी को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भेजा जा रहा है। चयन के लिए लूंगा कोर्ट का सहारा

संजीव ने कहा कि अब वह कोर्ट का सहारा लेकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को चंडीगढ़ आकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में शिकायत करेंगे। फेडरेशन से अब वह कोर्ट में जवाब लेंगे। इतना ही उनसे काफी पीछे रैंकिंग वाले खिलाड़ियों का पैरा एशियन गेम्स में किस लिहाज पर चयन हुआ इसका भी जवाब लिया जाएगा। संजीव की उपलब्धियां

-2018 युगांडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन गेम्स में 1 गोल्ड और 1 ब्रांज मेडल जीता।

-2017 युगांडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।

-2013 जर्मनी में आयोजित व‌र्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता।

-2013 फ्रैंच ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में ब्रांज मेडल जीता।

-2009 व‌र्ल्ड पैरा गेम्स में सिल्वर मेडल जीता।

-2010 इजराइल ओपन चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता।

chat bot
आपका साथी