पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव में संदीप, मुकेश और डीपीएस रंधावा की धमाकेदार जीत

पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के पहले चरण में तीन सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। तीनों सीटों पर पीयू के पूर्व सीनेटर ने धमाकेदार जीत हासिल कर नई सीनेट में एंट्री मारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:49 AM (IST)
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव में संदीप, मुकेश और डीपीएस रंधावा की धमाकेदार जीत
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव में संदीप, मुकेश और डीपीएस रंधावा की धमाकेदार जीत

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के पहले चरण में तीन सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। तीनों सीटों पर पीयू के पूर्व सीनेटर ने धमाकेदार जीत हासिल कर नई सीनेट में एंट्री मारी है। सीनेट चुनावी दंगल में सरकारी कॉलेज होशियारपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप सिंह ने 3667 वोटों के साथ जीत का नया रिकार्ड बनाया है। सीनेट चुनाव में उतरे कई बड़े धुरंधरों को संदीप ने पछाड़ दिया। पहले चरण में जीत के लिए निर्धारित 2880 वोट का कोटा सिर्फ संदीप सिंह ही पार कर सके हैं। लुधियाना स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डा. मुकेश अरोड़ा ने 2859 वोटों के साथ पीयू सीनेट में रिकार्ड सातवीं बार जीत हासिल की है। पीयू के पूर्व छात्र नेता और पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व प्रेसिडेंट और दबंग पूर्व सीनेटर डीपीएस रंधावा ने 2386 वोट के साथ सीनेट चुनाव जीत लिया है। सीनेट के कई पूर्व दिग्गज इस बार पहले चरण में जीत की खुशी नहीं मना सके। पीयू के कई पूर्व छात्र नेता इस बार सीनेट चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार पहले चरण की गिनती के बाद 1500 से अधिक वोट पाने वाले कैंडिडेट ही जीत के करीब पहुंच पाएंगे। महिला उम्मीदवारों का इस बार भी सीनेट में पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा। एडवोकेट डीपीएस रंधावा ने चंडीगढ, प्रो. मुकेश अरोड़ा और संदीप सिंह पंजाब कोटे से जीत हासिल की है। 23 अक्टूबर तक सभी नतीजे घोषित

पीयू प्रशासन ने पहली बार 25 घंटे के भीतर सीनेट के पहले चरण के नतीजे रिकार्ड समय में घोषित कर दिए हैं। दूसरे चरण में मतगणना वीरवार को सुबह नौ बजे शुरु होगी। उसी दिन पांच से छह सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बची हुई सभी 13 सीटों के नतीजे 23 अक्टूबर शाम तक घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। 100 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी जिम्नेजियम हाल में मतगणना में दिनरात जुटे हुए हैं।

उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला

पीयू सीनेट चुनाव में इस बार सबसे कम मतदान हुआ है। 52893 में से 46076 हजार वोट ही सही पाई गई है। इस बार उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर बहुत कम रहने की उम्मीद है। पहले चरण में 1500 से अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार ही जीत की उम्मीद कर सकते हैं। डा. बीसी जोसन (1895), हरजोध सिंह (1631), डा. जगवंत सिह (1649), लाजवंत सिंह विर्क (1579), डा. मनीष वैयर (2606), नरेश गौड़ (1795), प्रभजोत सिंह (1631), डा. रबिद्रनाथ शर्मा (1519), रविद्र सिंह (1637), संजीव कुमार बंदलिश (1722), सिमरनजीत सिंह ढिल्लो (2720) और वरींद्र सिंह गिल (2022) के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। सीनेट चुनाव से जुड़ी खास बातें..

कुल वोट - 52893

इनवेलिड वोट- 6817

वेलिड वोट-46076

जीत का कोटा- 2880

पहले विजेता- संदीप सिंह ( 3667 वोट)

दूसरे विजेता-डा. मुकेश अरोड़ा (2859)

तीसरे विजेता-डीपीएस रंधावा (2386)

chat bot
आपका साथी