दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश के लिए बनेगा राउंड द क्लॉक अस्पताल

गो ग्रास सेवा समिति की बैठक गौरीशंकर गोशाला फेज-1 मोहाली में कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 09:22 PM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश के लिए बनेगा राउंड द क्लॉक अस्पताल
दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश के लिए बनेगा राउंड द क्लॉक अस्पताल

जागरण संवाददाता, मोहाली : गो ग्रास सेवा समिति की बैठक गौरीशंकर गोशाला, फेज-1, मोहाली में कराई गई। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश के उपचार तथा रखरखाव के लिए राउंड द क्लॉक अस्पताल बनाने का फैसला किया गया। समिति अस्पताल के लिए दानी सज्जनों के सहयोग से मोहाली या नजदीकी क्षेत्र में कम से कम एक एकड़ जमीन लेकर इमारत व शेड तैयार करेगी। गायों के उपचार के लिए अनुभवी डाक्टरों की टीम, सर्जन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि सभी प्राप्त की सुविधाएं के साथ-साथ 50 गोवंश के रख-रखाव की व्यवस्था करेगी। अध्यक्ष शीशपाल गर्ग ने बताया कि समिति छह महीने से ट्राईसिटी तथा इसके साथ लगते इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश के उपचार तथा नजदीकी गोशाला में पहुंचने के लिए गोसेवा वाहन काऊ एंबुलेंस का संचालन कर रही है। समिति ने दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोधन की जानकारी देने के लिए दिए गए नंबर 73802-73902 पर प्रतिदिन लगभग तीन से चार कॉल आती हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश को अधिकतर लंबे समय तक उपचार करने की आवश्यकता रहती है, जिसके लिए उन्हें गोशाला में लेकर आना जरूरी रहता है। पंरतु नजदीकी गोशालाओं में केवल प्राथमिक उपचार के अतिरिक्त कोई अन्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण और जगह कम होने का हवाला देकर गोवंश को लेने से मना कर देते हैं। दूसरा सरकारी अस्पताल केवल और केवल दिन में कार्य के समय ही थोड़ा बहुत इलाज उपलब्ध करवाते हैं। छुट्टी के दिनों तथा रात के समय सरकार ने उपचार के लिए कोई प्रबंध नहीं है। गर्ग ने बताया कि गोसेवा के काम को गति देने तथा आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए समिति दानी सज्जनों के सहयोग से हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया गया है। समिति सम्पूर्ण समाज को दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गोवंश के उपचार के लिए हॉस्पिटल निर्माण के लिए अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील करती है। बैठक में शीशपाल गर्ग, कर्मचंद शर्मा, सुधीर गोयल, ब्रिज मोहन जोशी, प्रवीण शर्मा, मनोज रावत, रोहित शर्मा, ईश्वर शर्मा, नवनीत शर्मा, बलराम शर्मा, विजय पाठक, अनिल कुमार, विनय आचार्य, राकेश कुमार, राजेश अग्रवाल, राज कुमार रैना, पंकज अरोड़ा, शमिदर शमी, दीपक शर्मा, विवेक कृष्ण जोशी, विजेता महाजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी