सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का रोटरी क्लब ने किया सम्मान

ोटरी क्लब ने शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन रोटरी भवन सेक्टर-12ए पंचकूला में किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 10:26 PM (IST)
सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का रोटरी क्लब ने किया सम्मान
सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों का रोटरी क्लब ने किया सम्मान

जागरण संवाददाता, पंचकूला : रोटरी क्लब ने शिक्षक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन रोटरी भवन सेक्टर-12ए पंचकूला में किया। कार्यक्रम में पंचकूला के पूर्व उपायुक्त और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे मुख्य अतिथि रहे। रोटरी क्लब के प्रधान प्रवीण गोयल और सचिव मुकेश अग्रवाल ने विवेक अत्रे का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन विनेश भाटिया, सह प्रोजेक्ट चेयरमैन पूर्व प्रधान प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे। विवेक अत्रे ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

प्रधान प्रवीण गोयल ने कहा कि हमारी जिदगी में जिस तरह माता-पिता अहम रोल निभाते हैं, ठीक उसी प्रकार शिक्षक यानी टीचर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। टीचर ज्ञान देने के साथ इस काबिल बनाते हैं कि व्यक्ति आगे चलकर समाज में सिर उठाकर चल सके। इसलिए हमें अपने गुरु एवं टीचर्स का हमेशा आदर एवं सम्मान करना चाहिए। हर इंसान की पहली गुरु उसकी मां होती है और उसके बाद शिक्षा ग्रहण के दौरान एक शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है। इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-1, गर्वनमेंट ग‌र्ल्स कॉलेज सेक्टर-14 के अलावा 10 विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया। इसी तरह रोटरी क्लब ने वोकेशनल और लिट्रेसी कक्षाओं के पाच अध्यापकों एवं दो रोटेरियन टीचर्स को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मास्टर्स ऑफ सेरेमनी दीपक गुरु, प्रवीण गोयल, उपप्रधान नीतिन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, जयराजा गर्ग, हरीश गुप्ता, रमाकांत शर्मा, मेघराज गोयल, अश्विनी मित्तल, सुनील जायसवाल, फ‌र्स्ट लेडी रोटेरियन नीलम गोयल, मंजू अग्रवाल, शीला अग्रवाल, सुमिता भाटिया, प्रीति पनसारी, अंजना अग्रवाल, निशा नंदवानी, नेहा, अर्चना, प्रेरणा दीवान, साधना जसवाल भी उपस्थित थे। इन लोगों को मिला सम्मानित

सार्थक स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला के पवन कुमार गुप्ता, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल जीरकपुर की रुचिका शर्मा, भवन विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की दिव्या मिश्रा, पीजी कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स सेक्टर-14 पंचकूला के लक्ष्य तंवरी, गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-1 पंचकूला चित्रा तंवरी, दून पब्लिक स्कूल पंचकूला तुलसी कौशली, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ मीना कुमारी गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा ब्लू बर्ड हाई स्कूल, सेक्टर-16 से आशा वर्मा, हंसराज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 से गुरशरण चोपड़ा, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 से प्रीति शर्मा, गवर्नमेंट प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-15 से कैलाश चंदर, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 से अंजलि चोपड़ा, ब्लू बर्ड हाई स्कूल, सेक्टर-16 से अंजना अग्रवाल, सुमिता भाटिया, रजनी शारदा साक्षरता वर्ग, आरती कंसल कंप्यूटर शिक्षक, सुमन ब्यूटी एंड वेलनेस, रेणु सिलाई कक्षाएं, सुनीता सैनी को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी