रोज जोन की जीत का सिलसिला जारी

हार्दिक की नाबाद 78 रन की पारी के चलते रोज जोन ने जीत का क्रम जारी रखा और बुधवार को प्लाजा जोन पर चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:37 PM (IST)
रोज जोन की जीत का सिलसिला जारी
रोज जोन की जीत का सिलसिला जारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ :

हार्दिक की नाबाद 78 रन की पारी के चलते रोज जोन ने जीत का क्रम जारी रखा और बुधवार को प्लाजा जोन पर चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। जीएमएमएस-26 में खेले गए यूटी अंडर-25 डोमेस्टिक टूर्नामेंट के मैच में रोज जोन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिग का फैसला करते हुए प्लाजा जोन को नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर रोका। अमन (61), युवराज चौधरी (54) और अर्जुन आजाद (50) ने महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि कार्तिक (5/46) ने पांच विकेट चटकाई। जवाब में एक समय पर छह विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर संघर्ष कर रही रोज जोन की टीम को हार्दिक (78 नॉट आउट) और सुरेंद्र सिंह की नाबाद 53 रनों की पारी ने उबारा। रोज जोन ने 228 रनों के लक्ष्य को सात गेंद रहते हुए पार कर लिया।

डीएवी कॉलेज में खेले गए अन्य मुकाबले में टेरिस जोन ने लेजर जोन को 20 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेरिस जोन की टीम 281 रनों पर ऑलआउट हुई, जिसमें ईशान गोयल (124) और आयुष सिक्का (103) ने शतक जड़े। शिवांग सैनी (6/44) ने छह विकेट चटकाए। जवाब में लेजर जोन ने निर्धारित ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 261 रन ही जुटा पाई, जिसमें युवराज राय ने 70 और अर्सलन खान ने 69 रन बनाए। विपक्ष के अभिषेक सैनी ने 47 रनों की एवज में पांच विकेट चटकाए।

डीएवी स्कूल में खेले गए एकतरफा मुकाबले में सुखना जोन ने रॉक जोन पर नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉक जोन 37वें ओवर में ही 125 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसमें विश्वजीत के 48 रन महत्वपूर्ण रहे। सुखना जोन ने सक्षम गुप्ता के नाबाद 58 और मोनार्क गोयल की 49 रन की पारी ने 26वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पार कर लिया।

chat bot
आपका साथी