रोहित रावत ने दिलाई सतलुज क्रिकेट अकादमी को शानदार जीत

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ डेराबस्सी के आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित पहले डीई अं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 05:25 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 05:25 AM (IST)
रोहित रावत ने दिलाई सतलुज क्रिकेट अकादमी को शानदार जीत
रोहित रावत ने दिलाई सतलुज क्रिकेट अकादमी को शानदार जीत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : डेराबस्सी के आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित पहले डीई अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सतलुज क्रिकेट अकादमी पंचकूला ने जेकेसीए अकादमी को 74 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सतलुज क्रिकेट अकादमी के रोहित रावत मैन ऑफ द मैच रहे। रोहित ने पहले बल्लेबाजी से कमाल दिखाते हुए 76 रनों की पारी खेली और टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित ने शानदार गेंदबाजी से विरोधी टीम की चार विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इससे पहले टॉस जीतकर सतलुज क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। रोहित रावत ने 76 रन की पारी खेली, जबकि दीपेंद्र ने 54 रन की पारी खेली। पीयूष ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि हरसिमरन ने 20 रन देकर एक विकेट झटका। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जेकेसीए अकादमी चंडीगढ़ 35.4 ओवर्स में सभी विकेट खोकर मात्र 154 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से आर्यन बंसल ने 41 रनों की पारी खेली, जबकि देव ने 21 बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। विजेता की टीम की तरफ से रोहित रावत ने 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जबकि दीपेंद्र ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। रोहित रावत अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। अब प्रतियोगिता का फाइनल मैच आइवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी और क्रिकेट नर्सरी चंडीगढ़ के बीच में दो नवंबर को होगा।

chat bot
आपका साथी