पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में मरीजों से पार्किंग के नाम पर लूट

बीमारी से ग्रस्त लोग पीजीआइ अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीजों की इस मजबूरी का फायदा उठाकर पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में पार्किंग के नाम पर लूट की जाती है। कार पार्किंग के नाम पर यहां 10 की जगह 25 रुपये मरीजों से लिए जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:45 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:45 AM (IST)
पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में मरीजों से पार्किंग के नाम पर लूट
पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में मरीजों से पार्किंग के नाम पर लूट

विशाल पाठक, चंडीगढ़

बीमारी से ग्रस्त लोग पीजीआइ अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीजों की इस मजबूरी का फायदा उठाकर पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में पार्किंग के नाम पर लूट की जाती है। कार पार्किंग के नाम पर यहां 10 की जगह 25 रुपये मरीजों से लिए जाते हैं। मतलब एक कार पर सीधे 15 रुपये की लूट। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बाशिदे एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर (एपीसी) में अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन एपीसी सेंटर में दाखिल होते ही बच्चों के मां-बाप से पार्किंग के नाम पर लूट शुरू हो जाती है। बच्चों की तकलीफ के आगे मां-बाप ये भी नहीं देखते की उनकी जेब काटी जा रही है। ऊपर से एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर के सामने वाली पार्किंग के कर्मचारी कहते हैं जिसको शिकायत करनी हो जाकर कर दो हम किसी से नहीं डरते।

कोई भी शख्स अपने बच्चे को एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में दिखाने के लिए आता है, अगर वो सेंटर के सामने वाली पार्किंग में कार या मोटरसाइकिल खड़ी करता है। तो उस शख्स से बिना पूछे कार की पार्किंग के लिए 25 रुपये ले लिए जाते हैं। जबकि कार पार्किंग की पर्ची पर 10 रुपये शुल्क लिखा हुआ है। दैनिक जागरण के संवाददाता ने वीरवार को खुद दोपहर करीब 12.15 बजे एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की पार्किंग के इस खेल को उजागर किया। जब संवाददाता ने पार्किंग में कार पार्क की। इसके बाद जब पार्किंग की पर्ची कटाने लगे तो कर्मचारी संजय ने बिना कुछ पूछे संवाददाता को कार पार्किंग के नाम पर 25 रुपये मांगे। इसके बाद संवाददाता ने पर्ची कटाकर उसे 25 रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद जब संवाददाता ने पार्किंग का रेट पूछा तो पार्किंग कर्मचारी संजय ने कहा कि यही पार्किंग का रेट है। पार्किंग के नाम पर मरीजों से लूट और बातचीत की ये पूरी घटना रिकॉर्ड की गई। मरीजों और उनके तीमारदारों ने किया हंगामा

एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में पार्किंग के नाम पर चल रही लूट को जब संवाददाता ने उजागर किया। तब सेंटर के बाहर मौजूद कुछ लोग जिन्होंने इस पार्किंग में अपनी कार या मोटर साइकिल पार्क किया था। वह भी मौके पर पहुंच गए। और पार्किंग के नाम पर उनसे कर्मचारी संजय द्वारा की गई अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा किया। इसके बाद कर्मचारी संजय को उन सभी लोगों के जो को ओवरचार्जिंग की गई थी, पैसे लौटाने पड़े। कैथल से आए मरीज ने जताई आपत्ति

हरियाणा के कैथल के रहने वाले सतीश अपने बेटे के इलाज के लिए वीरवार सुबह सात बजे एपीसी पहुंचे थे। उन्होंने सात बजे पार्किंग में अपनी कार खड़ी थी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी संजय ने पार्किंग के नाम पर उनसे भी 25 रुपये लिए थे। जबकि पार्किंग का रेट आठ घंटे तक मात्र 10 रुपये है। पीजीआइ से सवाल, पार्किंग के नाम पर मरीजों से लूटा पैसा कैसे होगा वापस

इस घटना के बारे में जब पार्किंग के ठेकेदार हरमन सिंह को बताया गया। उन्होंने कहा कि वे कर्मचारी संजय पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन हमारा सवाल पीजीआइ प्रशासन और ठेकेदार से हैं कि अब तक उनके कर्मचारी संजय ने जिन भी मरीजों से पार्किंग के नाम पर लूट की है, वो लूटा गया पैसा कैसे वापस होगा। बीमार बच्चों के मां-बाप की जो जेब काटी गई है, उसकी भरपाई कैसे होगी। पार्किंग के तय रेट

वाहन समय रेट (रुपये में) तीन व चार पहिया वाहन

आठ घंटे तक 10 तीन व चार पहिया वाहन

24 घंटे तक 25 दो पहिया वाहन - 05 साइकिल - 02

chat bot
आपका साथी