चंडीगढ़ में ठंड बढ़ने से सड़कों का निर्माण बंद, अगले सत्र 75 करोड़ की लागत से शुरू होगा काम

चंडीगढ़ नगर निगम ने सड़कों की कारपेटिंग के लिए इस साल 60 करोड़ रुपये का टेंडर अलाट किया था। जिसमें से 47 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। शेष 13 करोड़ के कार्य फरवरी में होंगे।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 10:42 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 10:42 AM (IST)
चंडीगढ़ में ठंड बढ़ने से सड़कों का निर्माण बंद, अगले सत्र 75 करोड़ की लागत से शुरू होगा काम
चंडीगढ़ नगर निगम ने ठेकेदारों को 35 करोड़ तक भुगतान भी कर दिया है।

चंडीगढ़, जेएनएन। साल 2021-2022 के वित्तीय सत्र में 74 करोड़ 95 लाख रुपये से सड़कों की कारपेटिंग का काम होगा। इन सड़कों की कारपेटिंग करने का प्रस्ताव 31 दिसंबर को होने वाली सदन की बैठक में आ रही है। अब सर्दी बढ़ने के कारण सभी सड़कों का काम बंद कर दिया गया है। अब फरवरी में सड़कों की कारपेटिंग का काम शुरू होगा। मालूम हो कि इस समय शहर की कई सड़कों की हालत खस्ता है। सदन में जिन सड़कों की कारपेटिंग का प्रस्ताव पास होगा, उनकी ही कारपेटिंग का काम होगा।

नगर निगम ने सड़कों की कारपेटिंग के लिए इस साल 60 करोड़ रुपये का टेंडर अलाट किया था। जिसमें से 47 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। शेष 13 करोड़ के कार्य फरवरी में होंगे। इसके साथ ही निगम ने ठेकेदारों को 35 करोड़ तक भुगतान भी कर दिया है। कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम ने इस साल सड़कों की मरम्मत के लिए 60 करोड़ रुपये का टेंडर किया था। इन सभी सड़कों का काम 2017-18, 2018-19 से रुका था। सड़कों की मरम्मत 24 फरवरी से शुरू की गई लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शहर में 23 मार्च से लाकडाउन लागू हो गया।

लाकडाउन हटने के बाद निगम ने 5 जून से रोड की मरम्मत शुरू करवाई, लेकिन बीच में बरसात होने के कारण काम रुकता गया। सितंबर से बारिश के बाद काम शुरू किया गया। इसमें सड़कों की मरम्मत के लिए रोड डिविजन नंबर एक का 10.50 करोड़, रोड डिविजन नंबर दो का 9.71 करोड़ और रोड डिविजन नंबर तीन का 13 करोड़ रुपये का काम पहले ही ठेकेदारों को दिया जा चुका था। इसके बाद निगम ने 38 करोड़ 52 लाख रुपये से सड़कों की मरम्मत का कार्य आवंटित किया। यह वह सड़क थीं जो बारिश के बाद टूट गई थीं।

chat bot
आपका साथी