Road Accident: चंडीगढ़ में पीयू गेट के सामने कार बिजली के पोल टकराई, चालक पीजीआइ में भर्ती

पीजीआइ की तरफ जा रहे हरियाणा नंबर के कार चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते कार सीधा स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:22 PM (IST)
Road Accident: चंडीगढ़ में पीयू गेट के सामने कार बिजली के पोल टकराई, चालक पीजीआइ में भर्ती
हादसा पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट के सामने हुआ है।

जागरण संवाददाता चंडीगढ़। Road Accident: शहर में मंगलवार दोपहर के समय एक ओवरस्पीड कार डिवाइडर के बीचों बीच लगे बीजली के पोल से टकरा गई। हादसा पंजाब यूनिवर्सिटी के गेट के सामने हुआ है। हुआ है। पीजीआइ की तरफ जा रहे हरियाणा नंबर के कार चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार सीधा स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत ही सरकारी एंबुलेंस में पीजीआइ भर्ती करवाया। वहीं पुलिस की एक टीम क्षतिग्रस्त कार को बीच रास्ते से हटाने के साथ यातायात को क्लियर करवाने में लगी है।

जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी विनीत ने बताया कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी से निकलकर गेट के बाहर ही खड़ा था। इसी बीच अचानक हरियाणा नंबर कि कार सवार युवक सेक्टर 24/25 की तरफ से पीजीआइ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीच सड़क पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई। गाड़ी की रफ्तार भी तेज थी, जिसके चलते कार बिजली के पोल से जा टकराई। गनीमत रहा कि सड़क हादसे में आसपास चलने वालों को चोट नहीं आई। जबकि चालक को चोट आई है।

पोल उखड़ कर नीचे गिरा, सीमेंट भी चकनाचूर

हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। टक्कर लगने के बाद बिजली का पोल उखड़ कर नीचे जा गिरा। जबकि पोल खोल जाम करने के लिए जप्त सीमेंट भी टूट कर दूर जा गिरा। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम भी लग गया। लोगों को भीड़ क्लियर करवाने और जाम खत्म करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला है।

chat bot
आपका साथी