आरएलए में सोमवार से लर्निग लाइसेंस छोड़ सभी सेवाएं शुरू होंगी

कोरोना से हालात बेहतर हुए तो अब पब्लिक डीलिग ऑफिस में सर्विसेज शुरू की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:39 PM (IST)
आरएलए में सोमवार से लर्निग लाइसेंस छोड़ सभी सेवाएं शुरू होंगी
आरएलए में सोमवार से लर्निग लाइसेंस छोड़ सभी सेवाएं शुरू होंगी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना से हालात बेहतर हुए तो अब पब्लिक डीलिग ऑफिस में सर्विसेज शुरू की जा रही हैं। सबसे बड़े पब्लिक डीलिग ऑफिस रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिग अथॉरिटी (आरएलए) ने सेवाओं का विस्तार करते हुए अब लगभग सभी काम शुरू कर दिए हैं। यह काम फ्रैश अप्वाइंटमेंट के बाद होंगे। इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से सवा महीना बंद रखने के बाद एक जून से आरएलए को सीमित सर्विसेज के साथ खोला गया था, लेकिन हजारों लोगों के आरएलए से संबंधित काम लंबित हैं। अभी जो अप्वाइंटमेंट बुक होती हैं वह कुछ मिनटों में फुल हो जाती हैं। लोगों को मौका ही नहीं मिल पाता। अब हालात की समीक्षा करने के बाद सभी सेवाओं को फेज वाइज सामान्य करने का निर्णय लिया गया है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.ष्द्धस्त्रह्लह्मड्डठ्ठह्यश्चश्रह्मह्ल.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर विजिट कर या 1860-180-2067 नंबर पर कॉल कर फ्रैश अ?वाइंटमेंट बुक कराई जा सकती है।

व्हीकल रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से जुड़ी सभी सर्विसेज शुरू हो चुकी हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार से यह सभी सर्विस उपलब्ध रहेंगी। फ्रैश ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के बाद यह काम करवा सकते हैं। ड्राइविग लाइसेंस

नए लर्नर लाइसेंस और इसके रिन्यूअल को छोड़ ड्राइविग लाइसेंस से संबंधित सभी सर्विसेज 21 जून से उपलब्ध रहेंगी। न्यू लर्नर्स के लाइसेंस और इनके रिन्यूअल 28 जून से शुरू होंगे। 27 जून से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिग शुरू होने की संभावना है। इसी तरह से रेगुलर ड्राइविग टेस्ट 28 जून से होने लगेंगे। इसके लिए भी अप्वाइंटमेंट 27 से मिलने लगेंगी।

chat bot
आपका साथी