श्री गुरु गोबिद सिंह सेक्टर-26 ने लांच किया प्रास्पेक्ट्स

12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के कालेजों ने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:11 PM (IST)
श्री गुरु गोबिद सिंह सेक्टर-26 ने लांच किया प्रास्पेक्ट्स
श्री गुरु गोबिद सिंह सेक्टर-26 ने लांच किया प्रास्पेक्ट्स

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के कालेजों ने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए सेंट्रलाइज एडमिशन शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन कालेजों ने खुद की सीटों और सुविधाओं की जानकारी सार्वजनिक करने की शुरुआत कर दी है। वीरवार को श्री गुरु गोविद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 ने एडमिशन प्रास्पेक्ट्स लांच किया और नौ अगस्त से सेकेंड और थ‌र्ल्ड ईयर के स्टूडेंट्स के एडमिशन की औपचारिक घोषणा की।

कालेज इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में बीबीए के अलावा पीजी कोर्स में ई-कॉमर्स, ई-बैंकिंग सहित फ्लोरीकल्चर और लैंड स्केपिग कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है। वीरवार को पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज डेवलपमेंट काउसिल डीन (डीसीडीसी) प्रो. संजय कौशिक ने प्रास्पेक्ट्स लांच किया। इस मौके पर डीन के अलावा सिख एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गुरदेव सिंह बराड़ सहित सेवानिवृत कर्नल जसमेर सिंह बाला, सचिव करनदीप सिंह चीमा और कालेज प्रिसिपल डा. नवजोत कौर मौजूद रहे। बीबीए सहित विभिन्न कोर्स किए शुरू

कालेज में पहली बार बीबीए की शुरुआत की जा रही है। इसकी प्रथम वर्ष के लिए 40 सीटें उपलब्ध रहेंगी। बीबीए के अलावा पहली बार ई-कॉमर्स और ई-बैंकिंग की भी 60-60 जबकि फ्लोरीकल्चर और लैंड स्केपिग की 40-40 सीट रखी गई हैं। प्रिसिपल डा. नवजोत कौर ने बताया कि स्टूडेंट्स आधुनिकता और स्किल डेवलपमेंट के जमाने में आधुनिक पढ़ाई करना चाहते हैं। इसे देखते हुए पहली बार पांच नए कोर्स की शुरुआत की है। ताकि स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। किस संकाय में कितनी सीट

संकाय का नाम सीट

बीए 2200

बीकॉम 280

बीए आइटी 80

बीएससी मेडिकल 160

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 30

बीएससी नॉन मेडिकल 240

बीएससी कम्प्यूटर साइंस 80

बीएससी आनर्स बायोटेक्नोलॉजी 30

बीसीए 120

बीबीए 40 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

एमकॉम 80

एमएससी फिजिक्स 40

एमएससी केमिस्ट्री 40

एमए इंग्लिश 60

एमए पंजाबी 60

एमए सशोलॉजी 60

एमए इक्नॉमिक्स 60

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी 40

एमएससी माइक्रोबाइलॉजी बायोटेक्नोलॉजी 40

एमएससी आइटी 40

chat bot
आपका साथी