Punjab Coronavirus Update: पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा भी हुए कोरोना पॉजीटिव

Punjab Coronavirus Update पंजाब में गत दिवस कोरोना संक्रमण से 173 मरीजों की मौत हो गई जबकि सात हजार से अधिक नए कोरोमा संक्रमण के केस आए। लुधियाना और बठिंडा में सबसे ज्यादा 20-20 लोगों ने दम तोड़ा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:30 AM (IST)
Punjab Coronavirus Update: पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा भी हुए कोरोना पॉजीटिव
पंजाब में नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा की फाइल फोटो।

जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab Coronavirus Update:  कोरोना संक्रमण के कारण पंजाब में बढ़ रहे मौत और नए मामलों के ग्राफ ने मंगलवार को रिकार्ड छलांग लगाई है। राज्य में एक दिन में 173 लोगों की मौत हुई जबकि 7601 नए केस सामने आए। बठिंडा और लुधियाना में सबसे ज्यादा 20-20 लोगों की मौत हुई। वहीं, लुधियाना में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 1347 मामले सामने आए। इस बीच, आम आदमी पार्टी के विधायक व पंजाब में नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। 

नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा ने ट्वीट कर उनके कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी है। चीमा ने कहा कि उन्हें कोरोना के माइल्ड सिम्टम हैं। उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस दौरान जो भी उनके संपर्क में आया हो वह भी अपनी जांच करवा दें।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61935 हो गई है। इनमें से 8034 गंभीर मरीजों को आक्सीजन और 231 अति गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 6115 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। वहीं वैक्सीन की कमी के कारण मंगलवार को राज्य में केवल 15592 लोगों का टीकाकरण ही हो सका। इनमें से 10144 को वैक्सीन की पहली और 5448 को दूसरी डोज दी गई।

सेहत विभाग के अनुसार मंगलवार को लुधियाना व बठिंडा में 20-20, पटियाला व अमृतसर में 16-16, एसएएस नगर (मोहाली) में 12, फाजिल्का व संगरूर में 10-10, जालंधर व मुक्तसर में आठ-आठ, पठानकोट, फरीदकोट, फिरोजपुर व होशियारपुर में छह-छह, गुरदासपुर व रूपनगर में पांच-पांच, तरनतारन व कपूरथला में चार-चार, बरनाला व मोगा में तीन-तीन, मानसा व फतेहगढ़ साहिब में दो-दो और एसबीएस नगर (नवांशहर) में एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हो गई।

वहीं, लुधियाना में सबसे ज्यादा 1347, मोहाली में 847, बठिंडा में 803, जालंधर में 733, अमृतसर में 674, पटियाला में 640, मुक्तसर में 429, पठानकोट में 284, फाजिल्का में 243, संगरूर में 209, मोगा में 194, गुरदासपुर में 192, फरीदकोट में 189, फिरोजपुर में 103 और कपूरथला में 101 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई।  

chat bot
आपका साथी