चंडीगढ़ और मिजोरम का रणजी ट्रॉफी मैच मुकाबला आज

आइटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 09:18 PM (IST)
चंडीगढ़ और मिजोरम का रणजी ट्रॉफी मैच मुकाबला आज
चंडीगढ़ और मिजोरम का रणजी ट्रॉफी मैच मुकाबला आज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: आइटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को चंडीगढ़ और मिजोरम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जाएगा। चंडीगढ़ अब तक खेले गए सात मैचों में पांच ड्रॉ और दो जीत के साथ 29 अंक बटोर कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। चंडीगढ़ ने मैच के लिए एकमात्र बदलाव मोहम्मद अर्सलन खान के रूप में किया है, जिनकी जगह गौरव पुरी लेंगे। मेजबान, टीम में सर्वाधिक रन बटोर चुके कप्तान मनन वोहरा (564) के बाद रमन बिशनोई (357) और अंकित कौशिक (353) पर काफी हद तक निर्भर करेगी जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में श्रेष्ठ निरमोही की 32 विकेटों ने भी कई मैचों का रुख पलटा है। गुरइंदर सिंह ने अब तक 28 विकेट ली है जोकि टीम के लिए काफी कारगर सिद्ध हो चुके हैं।

वहीं दूसरी विपक्षी टीम मिजोरम मात्र एक जीत और चार हार के चलते 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर संघर्षरत है। टीम ने गत सीजन में ही प्रवेश किया था जिसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक था और वह प्लेट ग्रुप में सबसे नीचे थे। टीम के कप्तान रन बटोरने में चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा से मात्र एक पायदान नीचे हैं। तीन शतक के साथ वह अब तक 560 रन बटोर चुके हैं और काफी हद तक टीम का प्रदर्शन उनके प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। हरुजेला 317 रनों के साथ पिछले कई मैचों में सार्थक सिद्ध हुए हैं।

मिजोरम का स्क्वॉयड

केबी पवन कप्तान, तरुवर कोहली, लालरिनहुआ, बोबी जोथसंगा, जी लालबाइकविया, परवेज अहमद, साईदिनलियाना साईलो, जेरेमी लालारुतलुआंगा, के वानलालरुआता, सुमित लामा, अभय लालारुआजेला, हैनरी लालासंगजुआला, एल रालते और लालरुआतदिका।

चंडीगढ़ का स्कॉवयड

अनिरुद्ध कंवर, अंकित कौशिक, अर्पित सिहं, जगजीत सिंह संधू, बिपुल शर्मा, गुरेन्द्र सिंह, जसकरनदीप सिंह बुट्टर, जसकरनदीप सिंह सोही, कुनाल महाजन, मनन वोहरा कप्तान, गौरवपुरी, रमन बिशनोई, शिवम भांबरी, श्रेष्ठ निरमोही और उदय कौल।

chat bot
आपका साथी