ऊना-दिल्ली जनशताब्दी ने चंडीगढ़ से की आवाजाही, किसानों के प्रदर्शन को देख रेलवे ने आगे नहीं भेजी ट्रेन

अंबाला मंडल के प्रवक्ता सिमरन वालिया ने बताया ने हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा अहम है ऐसे में हम कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। हालात सामान्य होने तक ऊना- दिल्ली जनशताब्दी चंडीगढ़ से ही चलेगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:16 PM (IST)
ऊना-दिल्ली जनशताब्दी ने चंडीगढ़ से की आवाजाही, किसानों के प्रदर्शन को देख रेलवे ने आगे नहीं भेजी ट्रेन
किसानों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ से ऊना तक का रूट कैंसिल कर दिया है।

चंडीगढ़, जेएनएन। ऊना-चंडीगढ़-दिल्ली जनशताब्दी सोमवार को ऊना के बजाय चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से ही दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन ने दिल्ली से वापसी करते समय भी चंडीगढ़ तक का सफर तय किया। रेलवे ने यह कदम नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लिया है।

गौरतलब है कि पंजाब में कृषि विधेयकों के विरोध में किसान सड़कों पर हैं और किसानों के इसी गुस्से को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ से ऊना तक का रूट कैंसिल कर दिया है। अंबाला मंडल के प्रवक्ता सिमरन वालिया ने बताया ने हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा अहम है, ऐसे में हम कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। हालात सामान्य होने तक ऊना- दिल्ली जनशताब्दी चंडीगढ़ से ही चलेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी