पुटा का वीसी को पत्र, सीनियोरिटी के आधार पर भरे जाएं वार्डन के पद

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : वीसी की ओर से सीनेट और सिंडिकेट बॉडी में रिफोर्म को लेकर द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:53 PM (IST)
पुटा का वीसी को पत्र, सीनियोरिटी के आधार पर भरे जाएं वार्डन के पद
पुटा का वीसी को पत्र, सीनियोरिटी के आधार पर भरे जाएं वार्डन के पद

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : वीसी की ओर से सीनेट और सिंडिकेट बॉडी में रिफोर्म को लेकर दाखिल किए एफिडेविट का मामला शांत नही पड़ रहा है। इसे लेकर जब पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) की ओर से वीसी को पत्र लिखा गया है कि खाली पड़े वार्डन के पद सीनियोरिटी के आधार पर ही भरे जाएं। इसको लेकर पुटा पहले ही रेसोल्यूशन पास कर चुकी है। ऐसा करने से प्रशासनिक रिर्फोम का रास्ता मजबूत होगा। पुटा ने अप्रत्यक्ष रूप से वीसी द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल किए गए एफिडेविट को लेकर कटाक्ष किया है कि अगर शुरूआत करनी है तो छोटे काम से करो। पुटा अध्यक्ष राजेश गिल ने कहा कि पिक एंड चूज के आधार पर वार्डन की भर्ती नही होनी चाहिए। उल्लेखनीय हे कि एफिडेविट दाखिल करने के मामले को लेकर पूर्व पुटा और वर्तमान पुटा दो फाड़ हो चुकी हैं। पूर्व पुटा कार्यकारिणी ने वीसी का पक्ष लिया था तो वहीं नई पुटा बॉडी मामले को लेकर वीसी के साथ नही है। ऐसे में दोनों तरफ राजनीति गरमाई हुई है।

chat bot
आपका साथी