70 रुपये की खरीदी कोल्ड ड्रिक, कार्ड से पेमेंट करते ही खाते से उड़े सात हजार

साइबर क्राइम करने वाले आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अब ठगों ने सेक्टर-54 के नीरज नाम के युवक को अपना शिकार बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:58 PM (IST)
70 रुपये की खरीदी कोल्ड ड्रिक,  कार्ड से पेमेंट करते ही खाते से उड़े सात हजार
70 रुपये की खरीदी कोल्ड ड्रिक, कार्ड से पेमेंट करते ही खाते से उड़े सात हजार

जागरण संवाददाता, मोहाली : साइबर क्राइम करने वाले आए दिन लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अब ठगों ने सेक्टर-54 के नीरज नाम के युवक को अपना शिकार बनाया है। नीरज ने फेज-5 में बीते दिन एक कोल्डड्रिक ली और उसकी पेमेंट कार्ड से की, लेकिन तीन मिनट में नीरज के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से सात हजार रुपये निकल गए हैं। नीरज ने बताया कि पहले तो मैसेज देखकर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बैंक जाकर पता चला कि उनसे फ्रॉड हुआ है। इसे लेकर पीडि़त नीरज ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। अब एरिया पुलिस से यह शिकायत इंवेस्टिगेशन के लिए साइबर सेल को भेजी जाएगी और सेल ही इसकी जांच करेगा क्योंकि दिन में पांच से छह ऐसी ठगी की शिकायतें आ रही हैं। तीन मिनट में ही निकले पैसे

नीरज ने बताया कि फेज-5 स्थित एक इमिग्रेशन कंपनी में काम करता है। गत दिवस अपने ऑफिस गया हुआ था। शाम को आफिस के पास एक शॉप पर कोल्डड्रिक के लिए चला गया और उसने 70 रुपये की कोल्डड्रिक खरीदी और उसकी पेमेंट बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड से पेमेंट की। बकायदा इसका मैसेज भी आया। तीन मिनट में मोबाइल पर एक और मैसेज आया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद मैसेज देखा तो पता चला पैसे निकले

पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया कि जब उसने कुछ देर बाद मैसेज देखा, तो उसके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। उसके खाते से सात हजार निकलने का मैसेज आया। पीडि़त ने बताया कि उसके खाते में कुल सात हजार रुपये ही थे अगर ज्यादा होते तो वह भी निकल जाते। संबंधित पुलिस स्टेशन में साइबर ठगों की लिखित शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी