जिम्नास्टिक वुमन चैंपियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिम्नास्टिक वुमन चैंपियनशिप में पंजाब विश्वविद्यालय ने 217.600 अंक हासिल कर चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:44 PM (IST)
जिम्नास्टिक वुमन चैंपियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी
जिम्नास्टिक वुमन चैंपियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी

चंडीगढ़, जासं: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जिम्नास्टिक वुमन चैंपियनशिप में पंजाब विश्वविद्यालय ने 217.600 अंक हासिल कर चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया। पीयू में आयोजित इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सटिी ऑफ कोलकाता ने 207.500 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा एलएनआइपीई ग्वालियर ने 169.900 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

आर्टस्टि जिम्नास्टिक में पीयू की अंकिता ने 45 अंक हासिल कर ओवर ऑल खिताब जीतने में सफल रही। जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की पिपिया दास ने 44.20 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा पंजाब यूनिवर्सिटी की सुष्मिता ने 44.05 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान पीयू एससी के अध्यक्ष डॉ.भूषण कुमार शर्मा व यूटी के ज्वाइंट स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.महेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टेबल वेल्ट इवेंट में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की स्वस्तिक गांगुली ने 11.97 अंकों के साथ पहला स्थान,पीयू की संगीता ने दूसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी