पंजाब यूनिवर्सिटी एमफिल-पीएचडी में दाखिला लेने के इच्छुकों के लिए जरूरी खबर, इस दिन होगा एंट्रेंस टेस्ट

पंजाब यूनिवर्सिटी ने एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट-2020 की तिथि निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा मार्च माह में आयोजित होगी । एमफिल-पीएचडी के लिए 2020 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। करीब तीन हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:33 AM (IST)
पंजाब यूनिवर्सिटी एमफिल-पीएचडी में दाखिला लेने के इच्छुकों के लिए जरूरी खबर, इस दिन होगा एंट्रेंस टेस्ट
पंजाब यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर 2 मार्च 2021 को एडमिट कार्ड आनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।

चंडीगढ़, [डा. सुमित सिंह श्योराण]। पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट-2020 की तिथि निर्धारित कर दी है। दोनों के लिए 7 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफेसर जगत भूषण के अनुसार परीक्षा आफलाइन होगी। एमफिल-पीएचडी के लिए 2020 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। करीब तीन हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। 2 मार्च 2021 को पंजाब यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड आनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।

स्टूडेंट्स पीएचडी एडमिट कार्ड वेबसाइट   https://phdadmissions.puchd.ac.in से अपलोड कर सकेंगे। नार्थ रीजन की सभी यूनिवर्सिटी द्वारा 2020 के पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल घोषित किया जा चुका है। एेसे में छात्र संगठन लगातार पीयू प्रशासन पर भी पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर दबाव बना रहे थे। डीयूआइ की ओर से एंट्रेंस टेस्ट को क्लीयरेंस मिलने के बाद पीयू कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन द्वारा एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट की तिथि बुधवार को घोषित कर दी गई। स्टूडेंट्स के लिए अब एमफिल पीएचडी की सीटों पर दाखिले का रास्ता साफ हो गया है।

यह होगा एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस का पूरा शेड्यूल

- 2 मार्च 2021 को पीयू वेबसाइट पर रोल नंबर जारी किया जाएगा।

- 4 मार्च 2021- जिन स्टूडेंट्स की फीस भरी जा चुकी है, लेकिन फार्म अधूरा वह 500 रुपये लेट फीस के साथ प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

- 7 मार्च 2021- केवल पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस आयोजित किया जाएगा।

- 22 मार्च 2021-आंसर की जारी की जाएंगी और पीयू को आब्जेक्शन ईमेल से भेजे जा सकते हैं। 

- 24 मार्च 2021- आब्जेक्शन भेजने की अंतिम तिथि

- 16 से 19 अप्रैल के बीच पीयू वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

प्रोफेसर परवीन ऋषी एएमआइ की पहली महिला प्रेसिडेंट बनी

पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबायोलाजी की प्रोफेसर परवीन ऋषी को एसोसिएशन आफ माइक्रोबायलोजिस्ट आफ इंडिया(एएमआइ) प्रेसिडेंट चुना गया है। प्रोफेसर परवीन एएमआइ में पहली महिला प्रेसिडेंट चुनी गई हैं। इससे पहले तीन महिलाओं को आनरेरी प्रेसिडेंट ही चुना गया है। प्रो.परवीन काफी लंबे समय से एएमआइ से जुड़ी रही हैं। इस समय भी वह एएमआइ की सेंट्रल काउंसिल की मेंबर हैं। मेंबर के तौर पर यह उनका दूसरा टर्म है। एएमआइ के साथ इस समय पांच हजार के करीब मेंबर्स जुड़े हैं। प्रो.परवीन इससे पहले पंजाब यूनिवर्सिटी में भी फैकल्टी आफ साइंस की डीन बनने वाली पहली महिला प्रोफेसर रह चुकी हैं। इन्हें प्रतिष्ठित डा.वाईएस नारायण ओरिएंटेशन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इनके नाम छ पेटेंट भी हैं। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 150 रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हो चुके हैं।

पीयू ने एमबीबीएस का रिजल्ट घोषित किया

पंजाब यूनिवर्सिटी ने बुधवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीयू प्रवक्ता के अनुसार बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी चौथे सेमेस्टर, बैचलर आफ वोकेशन दूसरे और चौथे सेमेस्टर, एमएससी(आनर्स) भू विज्ञान, एमबीबीएस फाइनल प्रो. पार्ट वन, बीए(आनर्स) सोशल साइंस दूसरे सेमेस्टर,मास्टर आफ डेंटल सर्जरी पार्ट-1, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशनल डिजाइनिंग दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स पीयू और संबंधित विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी