Chandigarh Punjab Universityः चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी ने 12 संकायों का रिजल्ट घोषित किया, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। स्टूडेंट्स पीयू और विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सेंटर फार स्वामी विवेकानंद स्टडीज की ओर से स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस मनाया गया।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:42 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:42 AM (IST)
Chandigarh Punjab Universityः चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी ने 12 संकायों का रिजल्ट घोषित किया, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक
पंजाब यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया।

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। पीयू कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन प्रो.जगत भूषण के अनुसार पीयू ने बीई (केमिकल)एमबीए दूसरे सेमेस्टर, बी वोकेशनल (हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग) दूसरे सेमेस्टर, एमई इलेक्ट्रिकल दूसरे सेमेस्टर, एमएससी एप्लाइड केमिस्ट्री चौथे सेमेस्टर, बीकाम (एंटरप्नोयरशिप एंड फैमिली बिजनेस) चौथे सेमेस्टर, बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स इन योग, बी वोकेशनल (वेब टेक्नोलाजी एंड मल्टीमीडिया) दूसरे सेमेस्टर और बीएससी (मेडिकल लैब टेक्नोलाजी) मेडिकल ग्रुप तीसरे साल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स पीयू और विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस मनाया गया

पंजाब यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सेंटर फार स्वामी विवेकानंद स्टडीज की ओर से स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीयू ला विभाग के प्रोफेसर और सेक्रेटरी टू वाइस चांसलर डा.देंवेंदर सिंह मुख्य वक्ता थे। विभागाध्यक्ष प्रो.रेणू ठाकुर की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह पीयू कैंपस स्थित अंकुर स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डाॅ. परमिंदर दुग्गल भी इस मौके पर मौजूद थी।

पीयू कैंपस में एनएसएस के सहयोग से चलाया सफाई अभियान

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार को एनएसएस वालंटियर्स, डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी और पीयू हास्टल नंबर 1 ब्वायज द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। वालंटियर्स द्वारा प्रो.जीपी शर्मा हर्बल पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डा. नवनीत कौर के अलावा ज्योग्राफी विभागाध्यक्ष डा. गौरव कलोत्रा, हास्टल वार्डन डा. राजीव कुमार, डा. तिलक, डा. विवेक, डा. अवनीत सैनी, डा. अर्चना चौहान, डा.रवनीत कौर, डा. प्रवीण कुमार, डा. सिमरन कौर और डा. हरलीन कौर ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी