एक साल आठ महीने बाद आज खुलेगा Punjab University Chandigarh का स्टूडेंट सेंटर, लौटेगी रौनक

पीयू प्रशासन कैंपस को विभिन्न चरणों में खोलने के क्रम को जारी रखते हुए दिसंबर से कई आ‌र्ट्स विभागों में फाइनल ईयर की कक्षाओं को भी मंजूरी दे सकता है। पीयू के सबसे पुराने लॉ विभाग को लेकर अगले एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:45 AM (IST)
एक साल आठ महीने बाद आज खुलेगा Punjab University Chandigarh का स्टूडेंट सेंटर, लौटेगी रौनक
पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित स्टूडेंट सेंटर की फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ Punjab University Chandigarh का हार्ट कहे जाने वाले स्टूडेंट सेंटर पर बुधवार से फिर रौनक लौट आएगी। कोरोना महामारी की वजह से लगभग एक साल आठ महीने से बंद स्टूडेंट सेंटर को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने खोलने का फैसला लिया है। पौने दो साल तक पीयू स्टूडेंटस सेंटर को बंद कर रखा था। छात्र संगठनों के कड़े विरोध को देखते हुए बीते दिनों पीयू प्रशासन ने स्टूडेंटस सेंटर स्थित दुकानों को खोलने का फैसला किया था। पौने दो साल से बंद दुकानों की साफ सफाई का काम मंगलवार को भी जारी था।

स्टूडेंट सेंटर पर बुधवार से सात से आठ दुकानें खुल जाएंगे। इन दुकानों को कोविड प्रोटोकाल के तहत ही खाना और दूसरी चीजें सर्व करनी होंगी। स्टूडेंट सेंटर पर बने साउथ इंडियन हाउस बाद में खुलेगा। पीयू स्टूडेंट ही नहीं ओल्ड स्टूडेंट भी परिवार के साथ स्टूडेंट सेंटर पर परिवार के साथ खाना खाने आते हैं। स्टूडेंट सेंटर कैंपस में सबसे चहल पहल वाली स्पाॅट है। कोरोना महामारी के कारण 15 अप्रैल 2020 से स्टूडेंट सेंटर की सभी दुकानें बंद हैं।

पीयू प्रशासन कैंपस को विभिन्न चरणों में खोलने के क्रम को जारी रखते हुए दिसंबर से कई आ‌र्ट्स विभागों में फाइनल ईयर की कक्षाओं को भी मंजूरी दे सकता है। पीयू के सबसे पुराने लॉ विभाग को लेकर अगले एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा। पीयू में डेंटल कालेज, यूआइईटी, यूआइसीईटी, होटल मैनेजमेंट और यूआइपीएस जैसे बड़े विभागों को पहले ही खोल चुका है। पीयू अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में सिर्फ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को ही एंट्री दी जाएगी। उधर, पीयू प्रशासन ने आफलाइन परीक्षाएं कराने को लेकर भी स्टूडेंट्स और प्रशासन में विवाद बढ़ रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब कक्षाएं आनलाइन लग रही हैं, तो परीक्षा भी आनलाइन होनी चाहिए। ऐसे में पीयू प्रशासन आफलाइन परीक्षाएं कराने के लिए जल्द कैंपस खोलने की तैयारी में है।

chat bot
आपका साथी