पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में CET (UG) के लिए एंट्रेंस 19 सितंबर को, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पीयू प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीईटी (यूजी) के तहत बीएससी फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए 6890 बीएससी बायोलाॅजी के लिए 3722 और बीएससी मैथ के लिए 3725 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:53 AM (IST)
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में CET (UG) के लिए एंट्रेंस 19 सितंबर को, यहां देखें पूरा शेड्यूल
परीक्षा में .25 फीसद नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (Punjab University Chandigarh) के विभिन्न साइंस संकायों में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्स में दाखिले के लिए 19 सितंबर को पीयू सीईटी (यूजी) एंट्रेंस (Entrance) होगा। पीयू प्रशासन ने बुधवार को एंट्रेंस से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी हैं। चंडीगढ़ के साथ ही होशियारपुर, लुधियाना, मुक्तसर में कुल 24 सेंटर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। पीयू में साइंस अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए हर साल काफी मारामारी रहती है। कोविड-19 के कारण बीते वर्ष एंट्रेंस एग्जाम की जगह 12वीं मेरिट के आधार पर दाखिला दिया गया था।

सीईटी(पीजी) के लिए इस बार 7326 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। पीयू प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीईटी (यूजी) के तहत बीएससी फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए 6890, बीएससी बायोलाॅजी के लिए 3722 और बीएससी मैथ के लिए 3725 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। प्रत्येक सेंटर में 200 से 400 कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। नकल रोकने के लिए भी पीयू प्रशासन ने कड़ी गाइडलाइन जारी की हैं।

किस सेंटर पर कितने स्टूडेंट देंगे परीक्षा

चंडीगढ़ - 5762

होशियारपुर-588

लुधियाना-503

मुक्तसर-473

सुबह 9 से दोपहर 3.30 बजे तक होगी परीक्षा

19 सितंबर को चार चरणों में परीक्षा आयोजित होगी। गणित की परीक्षा 9 से 10 बजे, केमिस्ट्री परीक्षा 10.40 से 11.50, फिजिक्स के लिए 12.30 से 1.30 और बायोलाॅजी की परीक्षा 2.20 से 3.30 तक होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार परीक्षा के लिए पीयू कैंपस के साथ ही शहर के लगभग सभी सरकारी काॅलेज, डीएवी काॅलेज -10,गवर्नमेंट होम साइंस काॅलेज-10,देव समाज काॅलेज ऑफ एजुकेशन-36 में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचे। परीक्षा में .25 फीसद नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी। दिव्यांग स्टूडेंट्स को परीक्षा में 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

पीयू लॉ विभाग की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करने में देरी

पीयू के लॉ विभाग में दाखिले के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जा चुका है। एंट्रेंस का रिजल्ट 28 अगस्त को घोषित किया जा चुका है। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। लिस्ट में देरी के कारण स्टूडेंट्स लगातार विभाग में संपर्क कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन का रिजल्ट घोषित नहीं होने के कारण लिस्ट जारी होने में देरी हो रही है।

----

"पीयू सीईटी (यूजी) के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सात हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में अपीयर होंगे। चंडीगढ़ सहित पंजाब के तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संबंधित पूरी जानकारी पीयू वेबसाइट पर जारी कर दी है।

                                                              -प्रोफेसर जगत भूषण, कंट्रोलर आॅफ एग्जामिनेशन पीयू

chat bot
आपका साथी