पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट, मोगा से मोहाली को मिली हार, जीत के साथ पटियाला टॉप पर

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट का आगाज बुधवार से हो गया है। पहले दिन आठ मैच खेले जाने थे लेकिन बारिश के वजह से एक मुकाबला रद हो गया। वहीं मोहाली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा और पटियाला जीत के साथ टॉप पर काबिज है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 01:17 PM (IST)
पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट, मोगा से मोहाली को मिली हार, जीत के साथ पटियाला टॉप पर
पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट का आगाज बुधवार से हुआ है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट में 8 मैच निर्धारित थे, हालांकि बरनाला और संगरूर के बीच मैच बारिश के कारण रद हो गया।

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पटियाला ने बठिंडा को मात दी। यह मुकाबला पटियाला के ध्रुव पांडोव स्टेडियम में खेला गया। पटियाला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बठिंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए।

बठिंडा के बल्लेबाज उदय प्रताप सहारन ने 47 गेंदों में 39 और कमलजीत सिंह ने 37 गेंदों पर 20 रन बनाए। पटियाला के लिए पारस जैडिका ने 17 रन देकर 2 और संवीर सिंह ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में पटियाला ने बिना कोई विकेट खोए महज 9.2 ओवर में मैच को जीत लिया। प्रभसिमरन 35 गेंदों सात चौके और सात छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 85 रन और जीवनजोत सिंह 21 गेंदों 17 रन बनाए। विजेता टीम पटियाला को 4 अंक मिले जबकि बठिंडा को कोई अंक नहीं मिला। पटियाला टीम इस समय पूल ए में 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर है।

नवांशहर ने गुरदासपुर को 49 रनों से हराया

आर के आर्य कॉलेज, नवांशहर में दूसरा मैच खेला गया। नवांशहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नवांशहर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए। नवांशहर के लिए सनी वर्मा ने 22 गेंदों में 36 और जतिन ने 35 गेंदों में 28 रन बनाए। गुरदासपुर के लिए अभिषेक ने 23 रन देकर 2  और लवकेश शर्मा ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में गुरदासपुर 18.2 ओवर में 63 रन पर ढेर हो गया। सुखजीत सिंह ने 25 गेंदों  में 23 रन बनाए, जो गुरदासपुर के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। नवांशहर के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहित धीर ने 9 रन देकर 4 और जतिंदर वशिष्ठ ने 12 रन देकर पर 3 विकेट लिए।

फिरोजपुर ने फाजिल्का को 29 रनों से हराया

तीसरा मैच पोलिटेकनिक कॉलेज फिरोजपुर में खेला गया। फिरोजपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिरोजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 119 रन बनाए। 28 गेंदों में गुरजीत 29 और 24 गेंदों में भगवंत मखू 21 रन बनाकर फिरोजपुर के लिए मुख्य रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। फाजिल्का के लिए उपकारबीर ने 14 रन देकर 3, दविंदर कुमार ने 24 रन देकर 2 विकेट और सोहित चौधरी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। फाजिल्का की टीम जवाब 19.1 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गया। विजेंदर जंगू 26 गेंदों में 26 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने दोहरे आंकड़े में प्रवेश किया। फिरोजपुर के लिए करण सिंह ने 17 रन देकर 4 विकेट और हरप्रीत सिंह ने 10 रन देकर  2 विकेट लिए।

जालंधर ने होशियारपुर को 11 रनों से हराया

चौथा मैच जालंधर के बर्लटन पार्क में खेला गया। जालंधर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जालंधर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। जालंधर के लिए रिधम सत्यवान ने 36 गेंदों  में 58 और अभिषेक गुप्ता ने 27 गेंदों में 28 रन बनाए। होशियारपुर के लिए निमिश ने 24 रन देकर 4 और आशीष घई ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। होशियारपुर का जवाब 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन था। होशियारपुर के लिए अर्जुन कुमार ने 21 गेंदों में 32 रन और अमित ठाकुर ने 35 गेंदों में 29 रन बनाए। जालंधर के लिए गौरव चौधरी ने 23 रन देकर  3 और गुरजीत सिंह ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। अपनी पहली जीत से जालंधर को 4 अंक मिले।

अमृतसर ने मुक्तसर को 44 रनों से हराया

5वां मैच अमृतसर और मुक्तसर के बीच गांधी मैदान अमृतसर में खेला गया। आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच को 15 ओवर का कर दिया गया था। मुक्तसर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अमृतसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों   में 47 और सलिल अरोड़ा ने 21 गेंदों दो चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन बनाए, यह अमृतसर के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मुक्तसर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमनदीप सिंह ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में मुक्तसर ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 91 रन बनाए। मुक्तसर के लिए कशिश पसनेजा ने 32 गेंदों में 32 रन बनाए। 5 रन देकर कर  3 विकेट लेने वाले रोहित अमृतसर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

मोगा ने मोहाली को 5 विकटों से हराया

छठा मैच मोहाली और मोगा के बीच खेला गया। मोगा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गीले आउटफील्ड मैच के कारण 18 ओवर का कर दिया गया था। मोहाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बनाए। रमनदीप सिंह ने 42 गेंदों में 60 रन और अनिल यादव ने 33 गेंदों  पर 23* रन बनाए, जो मोहाली के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मोगा के लिए मनप्रीत सिंह ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में मोगा ने 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए और मोहाली पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। मनप्रीत सिंह ने 37 गेंदों तीन चौके पांच छक्के लगाकर 59 रन बनाए और कोहिनूर सिद्धू  ने 31 गेंदों पर 38 रनों का मुख्य योगदान दिया। मोहाली के लिए मुख्य विकेट लेने वाला गेंदबाज अरमान 16 रन देकर 2 विकेट लिए ।

रोपड़ ने लुधियाना को 12 रनों से हराया

7वां मैच सरकारी कॉलेज रोपड़ में लुधियाना बनाम रोपड़ के बीच खेला गया। आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच को 15 ओवर का कर दिया गया था। लुधियाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोपड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाए। गुरप्रीत सिंह ने 42 गेंदों में 87 छह चौके और आठ छक्के लगाए। नितिन काम्बोज ने 38 गेंदों चार चौके दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए जो रोपड़ की पारी में चमकते सितारे थे। लुधियाना के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज बलतेज सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में लुधियाना की टीम 15 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन की बना सकी और मैच हार गई।

chat bot
आपका साथी