पंजाब छठा वेतन आयोग ने मांगा कर्मचारियों पर खर्च और भत्तों का ब्यौरा

पंजाब छठा वेतन आयोग ने राज्‍य सरकार से कर्मचारियों पर होने वाले खर्च और उनको मिल रहे भत्‍तों के बारे में जानकारी मांगी है। आयोग इसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:12 PM (IST)
पंजाब छठा वेतन आयोग ने मांगा कर्मचारियों पर खर्च और भत्तों का ब्यौरा
पंजाब छठा वेतन आयोग ने मांगा कर्मचारियों पर खर्च और भत्तों का ब्यौरा

चंडीगढ़, [इन्द्रप्रीत सिंह]। तीन साल पहले गठित पंजाब के छठे वेतन आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने से पहले वित्त विभाग से कर्मचारियों के वेतन, खर्च और भत्तों आदि की जानकारी मांगी है। आयोग ने कई ऐसे सवाल पूछे हैं जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि आयोग कई पदों को खत्म करना चाहता है। हालांकि आयोग के पत्र में यह स्पष्ट नहीं है कि यह सूचना आयोग को क्यों चाहिए। आयोग ने सभी विभागों की आय और  कर्मचारियों, वेतन व पेंशन, मेडिकल भत्ते, मेडिकल बिलों के भुगतान का 2005-06 से लेकर 2015-16 तक का ब्यौरा मांगा है।

पंजाब के वित्त विभाग को पत्र लिख दस साल की जानकारी देने को कहा, कर्मचारियों में डर

वेतन आयोग ने पूछा है कि पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों को रिवाइज क्यों किया गया और इससे खजाने पर कितना भार पड़ा। आयोग ने कर्मचारियों को दी जाने वाली सालाना तरक्की पर भी सवाल उठाया है। इसके साथ ही आयोग ने पूछा है कि जब चौथे वेतन आयोग ने 8,16, 24 और 32 साल की सर्विस पर सालाना कॅरियर प्रोग्रेशन योजना शुरू की थी तो उसे 4, 9 और 14 क्यों किया गया? इससे खजाने पर कितना भार पड़ा।

यह भी पूछा वेतन आयोग ने -

-हर विभाग 2005 से लेकर 2015 तक का औसतन खर्च कितना था। दस सालों में आय कितनी रही, क्या विभाग की आय खर्च पूरा करने में सक्षम है? अगर नहीं, तो क्या इसे पूरा करने के लिए कर्ज लेकर ब्याज को कर्मचारी खर्च में शामिल किया जाता है।

-राज्य के आय-खर्च को बराबरी पर लाने या सरप्लस करने के लिए सरकार की क्या नीति है।

-दस सालों में राज्य सरकार ने आय के स्रोत, केंद्रीय योजनाओं, विश्व बैंक या एडीबी से मिली राशि में कितनी कैपिटल खर्च पर लगाई गई।

-मिनिस्ट्रियल स्टाफ को क्या तर्कसंगत बनाने के लिए वित्त विभाग की कोई योजना है।

-क्या पंजाब की जनसंख्या और कर्मचारियों का अनुपात वही है जो भारत या अन्य राज्यों की जनसंख्या और कर्मचारियों का है।

-हाउस रेंट, यात्रा भत्ता, विशेष भत्ता, यूनिफार्म भत्ता और अन्य भत्तों को रेशनलाइज करने का कोई स्कोप है। दस सालों में भत्तों पर कितना खर्च हुआ।

-भारत सरकार या अन्य राज्यों के वेतनमान के साथ पंजाब के अंतर को कम करने को लेकर क्या विचार है। 

यह‍ भी पढ़ें: आधी रात को हाईवे पर प्रेमिका के साथ कार मे था पति और तभी पहुंच गई पत्‍नी, फिर हुआ बड़ा हंगामा

यह‍ भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोता रहता है यह बेजुबान, अभी हरियाणा में है एक्‍टर का डॉग फज


यह‍ भी पढ़ें: हरियाणा की अंतरराष्‍ट्रीय शूटर मनु भाकर का देसी अंदाज, गाय से दूध दुह रही हैं आजकल

यह‍ भी पढ़ें: Haryana Board Result 2020: 10वीं के रिजल्‍ट में छात्रा को मैथ में मिले दो नंबर, री-चेकिंग में आए 100


यह‍ भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्‍नी का बड़ा बयान कहा- पंजाब में शिअद का साथ छोड़े तो लौट सकते हैं भाजपा में


यह‍ भी पढ़ें:  अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी 

यह‍ भी पढ़ें:  अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी