कैप्टन के पत्ते खुलते ही पंजाब कांग्रेस में 'भूचाल', हरीश रावत बोले- उन्होंने 'सेक्युलर अमरिंदर' को मार डाला

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस में भी हलचल पैदा हो गई है। भाजपा पर कैप्टन के बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने तीखी टिप्पणी की है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 02:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:44 AM (IST)
कैप्टन के पत्ते खुलते ही पंजाब कांग्रेस में 'भूचाल', हरीश रावत बोले- उन्होंने 'सेक्युलर अमरिंदर' को मार डाला
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत। फोटो एएनआइ

चंडीगढ़ [एएनआइ]। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर द्वारा नई पार्टी के गठन की तैयारी के साथ ही पंजाब कांग्रेस में भूचाल आ गया है। कैप्टन ने धीरे-धीरे पत्ते खोलने शुरू किए तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या करने के बजाय कैप्टन BJP का साथ देते हैं तो यह चौकाने वाली बात है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने अंदर के सेक्युलर अमरिंदर सिंह को मार दिया है।

If he wants to eat crow & go with BJP, he can. Who can stop him if he can't stay with his old commitment to secularism? He was considered a symbol of 'Sarvdharm Sambhav' &connected to Congress' traditions for long. If he wants to go,he should: Harish Rawat on Capt Amarinder Singh pic.twitter.com/O7sPQ24yfK— ANI (@ANI) October 20, 2021

नई दिल्ली पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि वह दिल्ली में उत्तराखंड की बात करने आए थे। वहां चुनाव होंगे और राज्य में आई ताजा प्राकृतिक आपदा के बारे में मैंने पार्टी हाईकमान को जानकारी दी है। कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्षा से भी मिलेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर रावत ने कहा कि 10 महीने तक किसानों को सरहदों पर रखने वाली बीजेपी को कौन माफ कर सकता है? जिस तरह से किसानों के आंदोलन से निपटा गया है, क्या पंजाब उन्हें माफ कर सकता है? कैप्टन का यह बयान वाकई चौकाने वाला है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने भीतर के 'धर्मनिरपेक्ष अमरिंदर' को मार डाला है। बता दें, कैप्टन ने कहा था कि भाजपा सांप्रदायिक दल नहीं है। 

Who can forgive BJP that has kept farmers at the borders for 10 months?Can Punjab forgive them for the manner in which farmers' agitation has been dealt with? His statement is really shocking. It seems he has killed the 'secular Amarinder' within him: Congress leader Harish Rawat pic.twitter.com/9fmq7THCFw

— ANI (@ANI) October 20, 2021

रावत ने कहा कि अगर कैप्टन धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी पुरानी प्रतिबद्धता पर कायम नहीं रह सकते तो उन्हें कौन रोक सकता है? उन्हें 'सर्वधर्म समभाव' का प्रतीक माना जाता था और लंबे समय तक कांग्रेस की परंपराओं से जुड़े रहे। कैप्टन के कदम से पंजाब कांग्रेस को नुक्सान होगा या नहीं, यह पूछे जाने पर रावत ने कहा कि कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा, यह वास्तव में हमारे प्रतिद्वंद्वियों के वोटों को विभाजित करेगा। कांग्रेस प्रभावित नहीं होगी। हमारा वोट चन्नी सरकार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, जिस तरह से चन्नी ने शुरुआत की है, उसने पंजाब और पूरे देश के सामने एक अच्छी छाप छोड़ी है।

Congress will not suffer any loss, this will actually divide the votes of our rivals. Congress will not be affected. Our votes will depend on performance of Channi govt, the way Channi has started, it has created a good impression before Punjab & the entire nation: Harish Rawat pic.twitter.com/oS5uZfZ1XR

— ANI (@ANI) October 20, 2021

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कैप्टन के इस कदम पर आश्चर्य जताया। कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ सीट अरेंजमेंट का ऐलान कर खुद को तबाह कर लिया है, जिसे वह हमेशा गाली देते रहे हैं। 1984 में इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह के ठिकाने और पाकिस्तान के साथ उनके संबंधों को लेकर बीजेपी को जांच करनी चाहिए।

Captain Amarinder Singh has destroyed himself by announcing a seat arrangement with BJP, whom he has always abused. BJP should hold an enquiry on Amarinder Singh over his whereabouts after the resignation in 1984 & his relation with Pakistan: Punjab Dy CM Sukhjinder S Randhawa pic.twitter.com/ZxBcXthSt0— ANI (@ANI) October 20, 2021

बता दें, कैप्टन ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। वह नया सियासी राेडमैप तैयार कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन नई सियासी पार्टी बना रहे हैं। इसके साथ ही कैप्टन ने भाजपा को लेकर कहा कि वह सांप्रदायिक व मुसलमान विरोधी पार्टी नहीं है। कैप्टन का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि चर्चा रही है कि भाजपा कैप्टन के माध्यम से किसान आंदोलन का हल निकालना चाहती है। संभव है कि किसान आंदोलन का हल निकालकर कैप्टन भाजपा तथा कांग्रेस व अकाली दल से नाराज नेताओं को साथ लेकर चलें।

chat bot
आपका साथी