श्री कृष्ण भक्ति में लीन पंजाब कैडर की IAS राखी गुप्ता, यूट्यूब पर भगवान के बालरूप पर गीत किया रिलीज

पंजाब कैडर की आइएएस अफसर राखी गुप्ता ने कृष्ण भक्ति पर आधारित एक गीत यूट्यूब पर लांच किया है। राखी कृष्ण भक्त हैं। वह इन दिनों नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:30 PM (IST)
श्री कृष्ण भक्ति में लीन पंजाब कैडर की IAS राखी गुप्ता, यूट्यूब पर भगवान के बालरूप पर गीत किया रिलीज
श्री कृष्ण की भक्ति गीत की शूटिंग के दौरान राखी गुप्ता।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब भवन नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात आइएएस अफसर राखी गुप्ता भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हैं। 1997 बैच की आइएएस अधिकारी राखी गुप्ता ने एक और भक्ति गीत 'ऐसो मन होए' का यूटयूब पर प्रीमियर किया गया। यह गीत भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है।

राखी गुप्ता कृष्ण भक्त हैं। राखी के अनुसार कृष्ण और राधा एक साथ पूजे जाते हैं और मेरा पहला गीत राधा पर था, जबकि दूसरा गीत श्री कृष्ण को समर्पित है। वृंदावन और इस्कान मंदिर सहित अन्य स्थलों में फिल्माया यह गीत भगवान श्री कृष्ण के बालपन की अभिव्यक्ति है। फिल्मांकन में गायिका बाल कृष्ण की मासूमियत और चंचलता से मुग्ध नजर आ रही हैं।

इससे पहले भी वह एक धार्मिक गीत पेश कर चुकी हैं। राखी गुप्ता का कहना है कि संगीत आत्मा का परमात्मा के साथ मिलने का रास्ता है। ईश्वर को समर्पित होने पर इनका महत्व और बढ़ जाता है। वह अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ-साथ भक्ति में भी लीन रहती हैं। उन्हें गाने के अलावा लेखन का भी शौक है।

हरियाणा की आइपीएस भारती अरोड़ा भी कृष्ण भक्त

बता दें, हरियाणा की आइपीएस अफसर भारती अरोड़ा भी भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त हैं। वह अभी अंबाला रेंज में आइजी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कृष्ण भक्ति के लिए वीआरएस मांगा है। वह अब अपने जीवन का शेष समय वृंदावन में कृष्ण भक्ति में बिताना चाहती हैं। हालांकि उनके वीआरएस को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव और अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा के बीच गत दिवस लंबी वार्ता हुई। माना जा रहा है कि आइजी भारती अरोड़ा के वालंटियर रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) लेने के मामले पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। हालांकि बाद में डीजीपी कार्यालय ने वीआरएस की फाइल राज्य सरकार को भेज दी। आइपीएस अधिकारी ने तीन माह के नोटिस पीरियड से छूट का आग्रह किया है जिसका अंतिम फैसला राज्य सरकार को लेना है। आइजी अरोड़ा ने 1 अगस्त 2021 से सेवानिवृत्ति का आग्रह किया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से फैसला नहीं होने कारण 2 अगस्त को भी अधिकारी आफिस मेंं रहीं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी