स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्डन चांस, परीक्षा मई में

पंजाब यूनिवर्सिटी(पीयू) और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के हजारों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:54 PM (IST)
स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्डन चांस, परीक्षा मई में
स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्डन चांस, परीक्षा मई में

डॉ. सुमित सिंह श्योराण , चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी(पीयू) और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के हजारों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पीयू प्रशासन अपने सभी स्टूडेंट्स को गोल्डन चांस देने की तैयारी में है। पीयू से पढ़ाई कर रहे या बीते सालों में डिग्री पा चुके स्टूडेंट्स को रिजल्ट सुधारने का मौका देगा। री-अपीयर के सभी चांस गवा चुके स्टूडेंट्स भी गोल्डन चांस का लाभ उठा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार दस हजार से अधिक स्टूडेंट्स गोल्डन चांस का फायदा उठाएंगे। पीयू प्रशासन के पास बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने गोल्डन चांस की अनुमति मांगी है। स्टूडेंट्स के अनुरोध और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पीयू प्रशासन ने गोल्डन चांस के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मौजूदा सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद मई 2021 में गोल्डन चांस की परीक्षा संभव है। एग्जामिनेशन ब्रांच ने गोल्डन चांस की अप्रूवल के लिए फाइल उच्च अधिकारियों को भेजी है। मार्च तक इसपर फैसला ले लिया जाएगा। पीयू द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हर साल 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं में अपीयर होते हैं। मई में मिलेगा गोल्डन चांस

पीयू ने फरवरी 2020 में स्टूडेंट्स की मांग पर गोल्डन चांस देने का फैसला लिया था। कोविड-19 के कारण बीते सत्र में गोल्डन चांस की परीक्षा संभव नहीं हो पाई। गोल्डन चांस के लिए आवेदनों की संख्या सैंकड़ों में पहुंच चुकी है। कोविड-19 सूत्रों के अनुसार सब ठीक रहा तो मई-जून में गोल्डन चांस के तहत परीक्षा होगी। गोल्डन चांस से पीयू को होगी मोटी कमाई

गोल्ड चांस से एक तरफ हजारों स्टूडेंट्स डिग्री पूरी कर सकेंगे, तो कुछ कम अंकों में इंप्रूवमेंट कर सकेंगे। आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही पीयू को गोल्डन चांस से मोटी कमाई की उम्मीद है। स्पेशल चांस के लिए स्टूडेंट्स से सामान्य परीक्षा से कई गुणा अधिक फीस ली जाएगी। सभी स्टूडेंट्स को मौजूदा सिलेबस से ही गोल्डन चांस की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन कराने का फैसला बाद में लिया जाएगा। स्टूडेंट्स को गोल्डन चांस देने की फाइल अप्रूवल के लिए उच्च अधिकारियों को भेजी है। मौजूदा सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद मई में गोल्डन चांस के तहत परीक्षा कराने की योजना है। काफी स्टूडेंट्स ने स्पेशल चांस की मांग की हुई है। सभी स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा।

- प्रोफेसर जगत भूषण, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी

chat bot
आपका साथी