पीयू सीनेट चुनाव मामले में हाई कोर्ट 11 फरवरी को करेगा सुनवाई

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव मामले में बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में पंजाब यूनिवर्सिटी और प्रो.केशव मल्होत्रा के वकील द्वारा मामले में पक्ष रखा गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 11 फरवरी 2021 निर्धारित हुई है।

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:01 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:01 AM (IST)
पीयू सीनेट चुनाव मामले में हाई कोर्ट 11 फरवरी को करेगा सुनवाई
पीयू सीनेट चुनाव मामले में 11 को सुनवाई।

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव मामले में बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में पंजाब यूनिवर्सिटी और प्रो.केशव मल्होत्रा के वकील द्वारा मामले में पक्ष रखा गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 11 फरवरी 2021 निर्धारित हुई है। पीयू सीनेट चुनाव को लेकर पूर्व सीनेटर और पीयू प्रशासन आमने सामने है। पीयू के चांसलर आफिस और यूटी प्रशासन द्वारा सीनेट चुनाव कराने को हरी झंड़ी मिल चुकी है। जिक्रयोग है कि 4 महीने पहले ही पीयू की गवर्निंग बाडी सीनेट का कार्यकाल खत्म हो चुका है, साथ ही 31 दिसंबर 2020 को ¨सडिकेट की टर्म भी पूरी हो गई है। ऐसे में अब पीयू से जुड़े सभी प्रशासनिक और एकेडिमक मामले लटके हुए हैं। पीयू की कार्य प्रणाली से जुड़े सभी फैसलों पर ¨सडिकेट और सीनेट बाडी की मुहर लगना जरूरी है । पीयू के आर्थिक से जुड़े मामलों पर भी अंतिम मुहर ¨सडिकेट और सीनेट दोनों बाडी देती हैं। सीनेट चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर पीयू प्रोफेसर केशव मल्होत्रा और अन्य ने अर्जी दायर की थी। मामले में पहली सुनवाई 22 दिसंबर के बाद 12 जनवरी और 15 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है । पीयू ने विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी ने बुधवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीयू प्रवक्ता के अनुसार बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैट¨रग टेक्नोलाजी चौथे सेमेस्टर, बैचलर आफ वोकेशन दूसरे और चौथे सेमेस्टर, एमएससी(आनर्स) भू विज्ञान, एमबीबीएस फाइनल प्रो. पार्ट वन, बीए(आनर्स) सोशल साइंस दूसरे सेमेस्टर,मास्टर आफ डेंटल सर्जरी पार्ट-1, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैशन डिजाइ¨नग दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स पीयू और संबंधित विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी