26 सितंबर से पहले होंगे पीयू सीनेट ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी के चुनाव

पंजाब यूनिवर्सिटी में लंबे समय से स्थगित चल रहे सीनेट ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी के चुनाव 26 सितंबर से पहले होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 10:04 PM (IST)
26 सितंबर से पहले होंगे पीयू सीनेट ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी के चुनाव
26 सितंबर से पहले होंगे पीयू सीनेट ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी के चुनाव

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में लंबे समय से स्थगित चल रहे सीनेट ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी के चुनाव 26 सितंबर से पहले होंगे। चुनाव की अंतिम तारीख दिल्ली और उत्तराखंड द्वारा चुनाव कराने की अनुमति के बाद तय होगी। यह जानकारी पीयू रजिस्टार, रिटर्निग आफिसर विक्रम नैय्यर ने दी। ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी में कुल 15 सीटों का चुनाव होना है। इसके लिए चंडीगढ़, पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में वोटिग होनी है। मतदान में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतदाता भाग लेंगे और उम्मीदवार का चयन करेंगे। यह चुनाव पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद 18 अगस्त को तय किए गए थे, लेकिन पंजाब के कई मतदान सेंटर्स, पंजाब और उत्तराखंड ने उस दिन मतदान कराने में असमर्थता जताई थी और मतदान को स्थगित कर दिया गया था। पंजाब में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली की अनुमति पर असमंजस

सीनेट की ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी चुनाव के लिए चंडीगढ़ में 33 केंद्र बने हैं, जबकि पंजाब में दो सौ से ज्यादा मतदान केंद्र हैं। पंजाब में ही दो लाख के करीब मतदाता हैं जो कि सीनेट उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंजाब के अलावा दिल्ली में नौ के करीब मतदान केंद्र बनेंगे। वहां पर मतदान को लेकर असमंजस बनी हुई है। पंजाब आप की तरफ से मतदान जल्द कराने का समर्थन किया जा रहा है, जबकि दिल्ली में आप की तरफ से मतदान कराने की अनुमति नहीं दी थी।

15 सीटों के लिए 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी की 15 सीटों के लिए चुनाव मैदान में इस समय 41 उम्मीदवार हैं। नवंबर 2020 में नॉमिनेशन के समय कुल 43 उम्मीदवार थे, जिसमें से एक का देहांत हो गया और एक अन्य ने चुनाव कराने से नाम वापस ले लिया है। 19 से 26 सितंबर पर लगेगी मोहर

ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी के लिए कालेजों के साथ स्कूलों में भी मतदान केंद्र बनने हैं। 18 अगस्त को होने वाले चुनाव के समय पर कुछ स्पेशल एग्जाम थे। इस कारण पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड ने चुनाव कराने से इन्कार किया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो नई डेट रविवार की होगी जो कि 19 या फिर 26 सितंबर हो सकती है। पहले करवाने चाहिए चुनाव

ग्रेजुएट कॉन्स्टीट्यूंसी से चुनाव उम्मीदवार वीरेंद्र गिल ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी को चुनाव 19 या 26 सितंबर के बजाए पांच या 12 सितंबर का करना चाहिए। 90 फीसद चुनाव सीनेट का हो चुका है। 15 सीटों के लिए 25 दिनों का समय लेना गलत है। पंजाब को चुनाव कराने में कोई आपत्ति नहीं है। अब दिल्ली को भी जल्द चुनाव कराने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी