पीयू सीनेट चुनाव संपन्न, ग्रेजुएट क्षेत्र के लिए 14.24 फीसद वोटिग

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को पूरा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:22 PM (IST)
पीयू सीनेट चुनाव संपन्न, ग्रेजुएट क्षेत्र के लिए 14.24 फीसद वोटिग
पीयू सीनेट चुनाव संपन्न, ग्रेजुएट क्षेत्र के लिए 14.24 फीसद वोटिग

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को पूरा हो गया। सीनेट चुनाव का अंतिम चरण ग्रेजुएट क्षेत्र की 15 सीटों के लिए चुनाव हुआ। पहले चरण का मतदान 26 सितंबर को छह राज्यों के 211 पोलिग बूथ पर हुआ था। वहीं, दूसरे चरण में 61 सेंटर्स पर रविवार को मतदान हुआ। दूसरे चरण के मतदान के लिए चंडीगढ़ सहित, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड सहित सात राज्यों में मतदान हुआ। रविवार को 14.24 फीसद मतदान हुआ है। दोनों चरणों में कुल 14.57 फीसद वाटिंग

रविवार को हुए मतदान में 73804 मतदाताओं में से 10508 वोटर्स ने भाग लेते हुए 14.24 फीसद मतदान किया। पहले चरण में 14.66 फीसद मतदान हुआ था। दोनों चरणों का कुल मतदान 14.57 फीसद हुआ है। आज होगी मतगणना

18 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से पंजाब यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल में मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित होंगे। मतगणना के बाद एक साल के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी को नई सीनेट बाडी मिलेगी, जोकि सिडिकेट द्वारा मंजूर मामलों पर विचार चर्चा करेंगी और पीयू और इससे मान्यता प्राप्त कालेज और रीजनल सेंटर्स में लागू होने वाले नियमों को लागू करने में भूमिका निभाएगी। फर्जी मतदाता होने की बात आई सामने

दूसरे चरण में हुए मतदान में पंजाब और हरियाणा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटर होने की बात सामने आई। जानकारों की मानें तो कई मतदान केंद्रों पर फर्जी आइडी बनाकर कुछ मतदाता वोट देने पहुंचे थे जिन्हें मतदान केंद्र में जाने से पहले ही रोक लिया गया। वहीं, पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता रेणुका सलवान ने फर्जी वोटर होने की सूचना का खंडन किया है।

chat bot
आपका साथी