पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र का मतदान सितंबर में ही, दो फेज में हो सकता है मतदान

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के अंतिम चरण के चुनाव सितंबर अंत तक होने की संभावना बन गई है। ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के मतदान को लेकर वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 09:51 PM (IST)
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र का मतदान सितंबर में ही, दो फेज में हो सकता है मतदान
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र का मतदान सितंबर में ही, दो फेज में हो सकता है मतदान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के अंतिम चरण के चुनाव सितंबर अंत तक होने की संभावना बन गई है। ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के मतदान को लेकर वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जानकारी अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन की वकील की ओर से बताया गया कि पीयू ने सभी सात राज्यों को चुनाव के लिए 19 और 26 सितंबर प्रस्तावित तिथि भेजी है। जिसमें से दिल्ली और उत्तराखंड को छोड़कर सभी राज्यों ने चुनाव को लेकर हामी भर दी है। हाईकोर्ट में यह भी सुझाव रखा गया कि अगर कुछ राज्यों से अभी चुनाव की अनुमति नहीं मिली है तो चुनाव को दो फेज में भी करवाया जा सकता है। जिन राज्यों से मतदान की अनुमति मिली है उनमें 19 सितंबर को मतदान हो सकता है। जबकि अन्य में 26 सितंबर की तिथि निर्धारित हो सकती है। पूरे मामले में हाई कोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी को आगामी 13 सितंबर को अपना पक्ष और चुनाव की तैयारी को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है। हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से फैकल्टी चुनाव संपन्न करवाए जाने के बारे में भी जानकारी दी। उधर ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के मतदान नहीं कराए जाने को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ बीस दिनों से पीयू में प्रदर्शन चल रहा है। इस मामले में चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों ने पीयू प्रशासन को भी पत्र लिखकर अगले हफ्ते से धरना देने की चेतावनी दे दी है। सीनेटर वरींद्र सिंह गिल ने भी वीरवार को पीयू कुलपति को जल्द ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के मतदान कराने को लेकर पत्र लिखा है।

chat bot
आपका साथी