पीयू सीनेट के दंगल में अंतिम दांव खेल रहे धुरंधर खिलाड़ी

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट का चुनावी दंगल अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:34 AM (IST)
पीयू सीनेट के दंगल में अंतिम दांव खेल रहे धुरंधर खिलाड़ी
पीयू सीनेट के दंगल में अंतिम दांव खेल रहे धुरंधर खिलाड़ी

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट का चुनावी दंगल अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। एक तरफ बीजेपी ग्रुप तो दूसरी तरफ अशोक गोयल ग्रुप सीनेट में दबदबे के लिए पूरा जोर लगा रहा है। अभी तक की चुनावी नतीजों से फिलहाल पलड़ा विरोधी पक्ष का भारी लग रहा है। ऐसे में अब सीनेट में स्पष्ट बहुमत के लिए कुलपति ने चांसलर दफ्तर के माध्यम से सीनेट में नॉमिनेटेड सीनेटर अपनी पसंद के लाने की जी तोड़ कोशिशें शुरू कर दी हैं। सीनेट का मुद्दा ऐसा है कि बीते कई दिनों से पीयू दिल्ली दरबार (चांसलर ऑफिस) में नॉमिनेटेड लिस्ट को फाइनल अप्रूवल के लिए डटे हुए हैं। पहली लिस्ट से कई नाम कटने के बाद अब फिर से लिस्ट को शार्टलिस्ट किया जा रहा है। सीनेट में सीट के लिए मैदान में हरियाणा, पंजाब के साथ अब हिमाचल भी कूद पड़ा है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार केंद्र में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की भी नई लिस्ट में हिस्सेदारी होने की उम्मीद है। कुलपति इस पूरे हफ्ते के लिए दिल्ली में लिस्ट फाइन कराने में जुटे हैं। इस बार सीनेट के नॉमिनेटेड सीनेटर की लिस्ट को छह फैकल्टी और ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र से पहले घोषित कराने को लेकर भी जोर आजमाईश चल रही है। हिमाचल का दिखेगा दबदबा, कई रेस में पिछड़े

इस बार सीनेट में सीट के लिए पंजाब ही नहीं हरियाणा के बाद हिमाचल ने भी ताल ठोक दी है। सूत्रों के अनुसार पीयू में हमेशा से ही हिमाचल की अनदेखी होती रही है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार में अच्छी पेंठ बना चुके केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी सीनेट में दिख सकते हैं। इतना ही नहीं नॉमिनेटेड लिस्ट में तीन से चार लोग हिमाचल से ताल ठोक रहे हैं। हाल ही में यूटी के खेल विभाग में अधिकारी की नियुक्ति को भी अनुराग ठाकुर का करीबी बताया जा रहा है। अनुराग ठाकुर कई बार यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। हिमाचल की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपित प्रो. एसपी बंसल भी दावेदारों में शामिल हैं। जेपी नड्डा के करीबी यूजीसी दिल्ली स्थित सीईसी के डायरेक्टर भी दावेदारों में शामिल हैं। नई लिस्ट में कई नए नाम शामिल

कुलपति की लिस्ट से जो बाहर हो गए वह अब बीजेपी और आरएसएस के सहारे सीनेट में एंट्री को जोर लगा रहे हैं। पीयू कैंपस से भी कई नए नाम अंतिम समय तक लिस्ट में बताए जा रहे हैं। पूर्व सीनेटर और प्रोफेसर एमिरेट्स प्रो. पेम राजपूत, पीयू डेंटल कॉलेज से प्रो. जगत भूषण और डा. हेमंत बत्रा, यूआइइटी विभाग से डा. विशाल शर्मा के अलावा बायो केमिस्ट्री विभाग से डा. सुकेश शर्मा, फैकल्टी से चुनाव लड़ रही प्रो. अंजू सूरी, पूर्व पूटा प्रेसिडेंट प्रो. प्रौमिला पाठक, जीसीजी-11 प्रिसिपल प्रो. अनीता कौशल भी दौड़ में शामिल हैं। पंजाब बीजेपी के पूर्व प्रेसिडेंट रहे राजिद्र भंडारी भी प्रबल दावेदार हैं। हरियाणा से सीनेट के लिए लॉबिग हुई तेज

हरियाणा शुरू से ही पंजाब यूनिवर्सिटी पर हक जताता रहा है। सीनेट नॉमिनेटेड लिस्ट में हरियाणा का दबदबा बनाने को लेकर लॉबिग तेज हो चुकी है। पीयू से पढ़ चुके हरियाणा के इनसो, एचएसए से जुड़े छात्र नेताओं ने सीनेट में हरियाणा का पलड़ा भारी करने के लिए भागदौड़ कर रखी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कुलपति डा. टंकेश्वर कुमार का नाम लगभग तय माना जा रहा है। हरियाणा से कई बड़े नेताओं के साथ ब्यूरोक्रेसी में काफी चर्चित दंपत्ति में से एक का नाम सीनेट लिस्ट में काफी आगे बताया जा रहा है। आइएएस अधिकारी इस समय गुरुग्राम में तैनात हैं। डीएवी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन डा. पूनम सूरी फिर से सीनेट सीट के प्रबल दावेदार हैं।

chat bot
आपका साथी