पीयू सीनेट चुनाव में पूर्व छात्र नेता सिमनरजीत ढिल्लो की जीत

पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 में से चार सीटों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। सोमवार मतगणना का दौर फिर से शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे पीयू के पूर्व छात्र नेता और अकाली दल के युवा नेता सिमनरजीत सिंह ढिल्लो को विजेता घोषित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:55 AM (IST)
पीयू सीनेट चुनाव में पूर्व छात्र नेता सिमनरजीत ढिल्लो की जीत
पीयू सीनेट चुनाव में पूर्व छात्र नेता सिमनरजीत ढिल्लो की जीत

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 में से चार सीटों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। सोमवार मतगणना का दौर फिर से शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे पीयू के पूर्व छात्र नेता और अकाली दल के युवा नेता सिमनरजीत सिंह ढिल्लो को विजेता घोषित कर दिया गया। पहले ही चुनाव में ढिल्लो ने सीनेट में एंट्री पा ली है। पूरे दिन में सिर्फ एक ही सीट पर विजेता घोषित किया गया। जबकि 41 में से दस उम्मीदवार इलेमिनेटेड राउंड में बाहर हो गए। अभी तक 22 लोग सीनेट की दौड़ से निकल चुके हैं। सीनेट के चुनावी दंगल में किसे सीनेट में एंट्री मिलेगी इसका फैसला मंगलवार दोपहर बाद तक होने की उम्मीद है। अभी 11 सीटों के रिजल्ट आने बाकी हैं। ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र से इस बार सिर्फ दो ही उम्मीदवार संदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह ढिल्लो 2880 वोट का कोटा पार कर पाए हैं। सीनेट चुनाव की मतगणना नियमों के तहत कोटा पूरा न होने पर सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों को बाहर (एलिमिनेट) करना शुरू कर दिया जाता है। डा.रबींद्रनाथ शर्मा और कपिल शर्मा में कांटे की टक्कर

पीयू सीनेट में ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की बची हुई 11 सीटों पर कौन जीतेगा यह सोमवार की मतगणना से लगभग साफ हो गया है। केवल 15वें नंबर की सीट के लिए कांटे का मुकाबला होगा। एक तरफ छह बार सीनेट में पहुंचने वाले सबसे वरिष्ठ सीनेटर डा.रबींद्रनाथ शर्मा हैं, तो दूसरी तरफ उनसे केवल 20 वोट आगे चल रहे कपिल शर्मा हैं। चुनाव में मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व सीनेटर मनीष वर्मा (1341) और इकबाल सिंह संधू (1333) इस बार जीत से काफी दूर रह गए हैं। पीयू स्टूडेंट काउंसल के पूर्व प्रेसिडेंट और डीएवी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अमित भाटिया(782) छात्र नेता भूपेंद्र सिंह (948) को उम्मीद से काफी कम वोट मिली हैं। महिलाओं के लिए सीट रिजर्व नहीं, केवल तीन उम्मीदवार

सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र से चंडीगढ़ और पंजाब के लिए तीन सीटें रिजर्व हैं। चंडीगढ़ से डीपीएस रंधावा तो पंजाब से प्रो.मुकेश अरोड़ा और संदीप सिंह जीतकर सीनेट पहुंचे हैं। इस चुनाव क्षेत्र से महिलाओं के लिए एक भी सीट रिजर्व नहीं हैं। महिलाओं में सबसे आगे 21वें नंबर पर मनिदर कौर हैं, लेकिन वह जीत से बहुत दूर हैं। केवल तीन महिलाएं ही चुनाव में उतरी हैं। 2008 में पीयू के यूसोल विभाग में प्रोफेसर गुरप्रीत कौर ही अभी तक ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र से जीतकर सीनेट में पहुंची हैं। उम्मीदवार का नाम- मिले वोट

डा.मनीष वैयर-2817

वरिद्र गिल-2321

डा.बीसी जोसन-2103

रबिद्र सिंह-2077

प्रभजोत सिंह-2026

नरेश गौड़-2014

हरजोध सिंह-1982

डा.जगवंत सिंह-1935

संजीव बंदलिश-1934

लाजवंत सिंह विर्क-1871

कपिल शर्मा-1779

डा.रबींद्रनाथ शर्मा- 1759

chat bot
आपका साथी