पीयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की तैयारी

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के करीब तीन लाख स्टूडेंट्स अब ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:26 AM (IST)
पीयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की तैयारी
पीयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की तैयारी

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों के करीब तीन लाख स्टूडेंट्स अब ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। कोरोना महामारी के बाद से घर बैठ परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी कैंपस और कॉलेज में आकर परीक्षाएं देनी होंगी। पुख्ता सूत्रों के अनुसार पीयू प्रशासन ने दिसंबर 2021 में प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑफलाइन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रस्ताव को लेकर पहले दौर की बैठक में मंथन हो चुका है। कोरोना के मामले नहीं बढ़े तो अगली सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी।

पंजाब सरकार राज्य में सभी कॉलेजों को खोलने के निर्देश दे चुकी है। पीयू अधिकारियों के अनुसार कोरोना की स्थिति अब काफी सुधर चुकी है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में यूनिवर्सिटी कैंपस खुल चुके हैं। इन राज्यों में ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। यूजीसी की ओर से भी अब परीक्षाओं को यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर कराने को लेकर फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीयू की ऑनलाइन परीक्षाओं में काफी नकल हुई है। इससे पीयू की छवि पर काफी बुरा असर पड़ा है। कैंपस प्लेसमेंट के समय भी कंपनियां इस बात पर गौर करती हैं कि स्टूडेंट्स ने परीक्षा किस मोड में दी है। ऐसे में पीयू अपनी साख को बेहतर बनाने के लिए दिसंबर से परीक्षाओं को पुराने तरीके से लेने की पूरी तैयारी में है। क्लास ऑफलाइन तो परीक्षा भी

पीयू कैंपस में स्टूडेंट्स के कड़े विरोध के बाद पीयू प्रशासन ने विभागों को खोलना शुरू कर दिया है। 20 के करीब विभागों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। अक्टूबर में अन्य विभागों में भी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को एंट्री मिल जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब पढ़ाई ऑफलाइन होगी तो परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी। जिन कक्षाओं में स्टूडेंट्स आने लगे हैं उनमें तो ऑफलाइन ही पेपर देने होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स अब कक्षाएं ऑफलाइन और पेपर ऑनलाइन कराने की डिमांड नहीं कर सकेंगे। आड सेमेस्टर की आयोजित होंगी परीक्षाएं

पीयू दिसंबर में सभी आड सेमेस्टर (1,3,5,7) की परीक्षाएं आयोजित करेगी। कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रथम सेमेस्टर के दाखिले लगभग पूरे हो चुके हैं। ऑफलाइन परीक्षाएं सभी सेमेस्टर की ली जाएंगी या फाइनल ईयर की इस बारे में कमेटी फैसला लेगी। पीयू में इन दिनों गोल्डन चांस के तहत ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स का रिस्पांस अच्छा रहा है। ऐसे में दिसंबर में अन्य रुटीन परीक्षाएं भी ऑफलाइन लिया जाना तय माना जा रहा है। पीयू ने रिजल्ट घोषित किया

पीयू ने शुक्रवार को एमएससी (जोलॉजी) दूसरे सेमेस्टर, एमए पंजाबी चौथे सेमेस्टर, बीपीएड छठे सेमेस्टर, शास्त्री छठे सेमेस्टर, एमए सोशाोलॉजी चौथे सेमेस्टर और एमए पब्लिक एडिमिनिस्ट्रेशन चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी विभाग और पीयू वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी