पीयू ने हाई कोर्ट में दिया जवाब, 26 को सीनेट चुनाव की तैयारी पूरी

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के अंतिम पड़ाव का रास्ता सोमवार को साफ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:23 AM (IST)
पीयू ने हाई कोर्ट में दिया जवाब, 26 को सीनेट चुनाव की तैयारी पूरी
पीयू ने हाई कोर्ट में दिया जवाब, 26 को सीनेट चुनाव की तैयारी पूरी

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव के अंतिम पड़ाव का रास्ता सोमवार को साफ हो गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि 26 सितंबर को सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र की 15 सीटों के लिए मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हाई कोर्ट ने पूरे मामले में पीयू प्रशासन से जवाब तलब किया था। जानकारी अनुसार पीयू ने पेश हुए वकील ने बताया कि उत्तराखंड को छोड़कर सभी छह राज्यों में चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

पीयू के अनुसार कुछ दिनों तक उत्तराखंड से भी मतदान के लिए अनुमति मिल जाएगी। संबंधित सरकार को पीयू प्रशासन ने बीते सप्ताह ही हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत मतदान केंद्र बनाए जाने की अनुमति का रिमांइडर भेजा था। पीयू अधिकारी लगातार उत्तराखंड के अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं। देहरादून में सिर्फ एक पोलिग बूथ बनाया जाना है जहां पर 50 के करीब ही वोट हैं। उधर, पीयू ने यह भी विकल्प रखा है कि अगर अनुमति नहीं भी मिलती तो अन्य सभी केंद्रों पर पहले से तय तिथि अनुसार मतदान होगा। उधर, बीते दिनों पंजाब सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को निर्देशों के बाद सभी ने मतदान केंद्र देने पर रजामंदी दे दी है।

पीयू अधिकारियों के अनुसार सीनेट चुनाव में मतदान के लिए सिर्फ एक कमरे की जरूरत होगी, जिसे संबंधित शैक्षणिक संस्थान अपनी सुविधा अनुसार दे सकता है। सोमवार दोपहर बाद ही पीयू के चुनाव सेल में हलचल तेज हो गई है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल और दिल्ली में बने बूथों पर 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का काम शुरू हो गया है। 26 अक्टूबर को पूरी सीनेट की लिस्ट देनी होगी

सीनेट चुनाव को लेकर हाई कोर्ट शुरू से ही सख्त रुख अपनाए हुए है। सोमवार को हुई सुनवाई में होई कोर्ट ने पीयू प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी, जिसमें पीयू प्रशासन नई सीनेट के गठन की पूरी जानकारी देगा। ऐसे में अब उम्मीद है कि 20 अक्टूबर तक पीयू सीनेट का गठन हो जाएगा। 36 नॉमिनेटेड सदस्यों की लिस्ट भी पीयू प्रशासन को हाई कोर्ट में पेश करनी होगी। जोरों से कैंपेनिग में जुटे उम्मीदवार

अभी तक 26 सितंबर को पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के मतदान को लेकर उम्मीदवार असमंजस की स्थिति में थे। सोमवार को हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद सभी को मतदान का भरोसा हो गया है। समय कम होने के कारण उम्मीदवार जोरों से तैयारी में जुट गए हैं। ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र से 15 सीटों के लिए 41 उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होगी। तीन लाख 61 हजार से अधिक वोटर चुनाव में मतदान करेंगे। कोरोना महामारी के कारण उम्मीदवार इंटरनेट मीडिया और मोबाइल पर निजी तौर पर ही वोटर से संपर्क साधने में जुटे हैं। किस राज्य में कितने मतदान केंद्र बनेंगे

राज्य का नाम - कुल मतदान केंद्र

पंजाब-192

चंडीगढ़-33

हरियाणा-29

हिमाचल-10

दिल्ली-06

उत्तराखंड-01

राजस्थान-01 कोट्स .. (फोटो लें )

पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 सितंबर को हर हाल में चुनाव संपन्न होगा। उत्तराखंड से भी जल्द अनुमति मिल जाएगी।

विक्रम नैयर, रजिस्ट्रार कम रिटर्निग ऑफिसर पीयू

chat bot
आपका साथी