बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिग घोषित, पीयू को देश में मिला छठा स्थान

रैंकिग में लगातार पिछड़ने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए इस बार अच्छी खबर है। बुधवार को यूएस न्यूज एंड व‌र्ल्ड रिपोर्ट की ताजा इंटरनेशनल रैंकिग में पंजाब यूनिवर्सिटी को देश के टॉप इंस्टीट्यूट में छठा स्थान हासिल हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:58 AM (IST)
बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिग घोषित, पीयू को देश में मिला छठा स्थान
बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिग घोषित, पीयू को देश में मिला छठा स्थान

डा. सुमित सिंह श्योराण , चंडीगढ़

रैंकिग में लगातार पिछड़ने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए इस बार अच्छी खबर है। बुधवार को यूएस न्यूज एंड व‌र्ल्ड रिपोर्ट की ताजा इंटरनेशनल रैंकिग में पंजाब यूनिवर्सिटी को देश के टॉप इंस्टीट्यूट में छठा स्थान हासिल हुआ है। भारत में यूनिवर्सिटी की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद पीयू दूसरे स्थान पर रही है। यूएस न्यूज की ओर से बेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी-2022 की ताजा रिपोर्ट जारी कर दी गई है। दुनिया भर की यूनिवर्सिटी में पीयू को ओवर ऑल 679 रैंक हासिल हुआ है। भारत के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च को भारत में पहला स्थान मिला है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु को दूसरा और आइआइटी मुंबई को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। दुनिया भर के 90 देशों के रैंकिग में 1849 यूनिवर्सिटी और 1750 इंस्टीट्यूट स्कूल को शामिल किया गया है। यूनिवर्सिटी की रैंकिग 13 विभिन्न पेरामीटर पर तैयार की गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी को रैंकिग में कुल 47.3 अंक मिले हैं। रैंकिग में रिसर्च सहित विभिन्न एरिया पर फोकस किया गया है। टॉप टेन इंस्टीट्यूट में आइआइटी दिल्ली,आइआइटी खड़गपुर,आइआइएसईआर पुणे शामिल हैं। पीयू का ओवरऑल प्रदर्शन

- ग्लोबल स्कोर- 47.3

- ग्लोबल रिसर्च रेपुटेशन-966

- रीजनल रिसर्च रेपुटेशन-241

- पब्लिकेशन-805

- किताबें-855

- कांफ्रेंस-740

- साइटेशन इंपैक्ट -627

- टोटल साइटेशन-749

- इंटरनेशनल केलोब्रेशन-969 साइंस संकाय का बढि़या प्रदर्शन

रैंकिग में पीयू के केमिस्ट्री विभाग को 665,फिजिक्स को 259 और मेटिरियल साइंस विभाग को 720वीं रैंक मिली है। केमिस्ट्री विभाग का ओवर ऑल स्कोर 36 रहा, जिसमें पब्लिकेशन को 478,साइटेशन को 503और ग्लोबल रेपुटेशन को 222 अंक मिले हैं। रिसर्च में पीयू को कुछ बेहतर अंक मिले हैं। हाल ही में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दुनिया भर के टॉप 2 फीसद साइंटिस्ट में पीयू के 30 साइंटिस्ट को शामिल किया है।

chat bot
आपका साथी