टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी में पीयू को 175वां स्थान, बीते साल से 26 रैंक की गिरावट

दुनिया भर की यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंकिग गिरने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:07 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 07:07 AM (IST)
टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी में पीयू को 175वां स्थान, बीते साल से 26 रैंक की गिरावट
टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी में पीयू को 175वां स्थान, बीते साल से 26 रैंक की गिरावट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : दुनिया भर की यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंकिग गिरने का सिलसिला जारी है। टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 बुधवार को जारी कर दी गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी को इसमें 175वां स्थान मिला। 2020 के मुकाबले पीयू की रैंकिग 26 पायदान नीचे गिरी है। बीते साल पंजाब यूनिवर्सिटी को 149वां रैंक मिला था।

पंजाब यूनिवर्सिटी इस साल भी टॉप 100 यूनिवर्सिटी में शामिल नहीं हो पाई है। इंटरनेशनल स्तर पर पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंकिग 2014 के बाद से लगातार नीचे गिर रही है। 2018 में टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिग में पीयू को 114 और 2019 में 136वीं रैंक मिली थी। देश भर के तीन इंस्टीट्यूट को रैंकिग में टॉप 100 इंस्टीट्यूट में शामिल किया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को देशभर में सबसे अव्वल 37वीं रैंकिग मिली है। उधर, आइआइटी रोपड़ को ओवर ऑल 48वीं रैंक मिली है। रोपड़ को साइटेशन में 100 अंक मिले हैं। रिसर्च में 16.2 और टीचिग में 36.3 स्कोर मिला है।

पीयू के लिए राहत की बात है कि लगातार रैंकिग का ग्राफ गिरने के बाद भी पंजाब यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) से आगे रही है। जेएनयू को 187 रैंकिग मिली है। पीयू जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआइ), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से आगे है। ओवर ऑल स्कोर में गिरावट

टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 की बात करें तो बीते साल के मुकाबले पीयू का कई क्षेत्रों में कम स्कोर रहा। 2020 में पीयू का ओवर ऑल स्कोर 34.2 था, जबकि इस साल यह 34 रहा है। साइटेशन में स्कोर बीते साल 56.6 से घटकर 52.9 रह गया है। इंडस्ट्री इनकम का स्कोर 34.9 से गिरकर 34.7 रह गया है। रिसर्च के क्षेत्र में पीयू का स्कोर कुछ बढ़ा है। बीते साल रिसर्च में पीयू का स्कोर 17.6 था, जो इस बार बढ़कर 18.8 हुआ है। टीचिग एरिया में भी स्कोर 32.1 से बढ़कर 34.7 पहुंच गया है। फैकल्टी की संख्या प्रति स्टूडेंट 23.4 से घटकर 20.3 हुई है।

chat bot
आपका साथी