पीयू यूबीएस स्टूडेंट को मिला 18.8 लाख का पैकेज, 122 में से 110 स्टूडेंट्स की हुई प्लेसमेंट

पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल(यूबीएस) को देश-विदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों ने लाखों का पैकेज ऑफर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:40 AM (IST)
पीयू यूबीएस स्टूडेंट को मिला 18.8 लाख का पैकेज, 122 में से 110 स्टूडेंट्स की हुई प्लेसमेंट
पीयू यूबीएस स्टूडेंट को मिला 18.8 लाख का पैकेज, 122 में से 110 स्टूडेंट्स की हुई प्लेसमेंट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल(यूबीएस) को देश-विदेश की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों ने लाखों का पैकेज ऑफर किया है। यूबीएस से एमबीए 2019-21 बैच के स्टूडेंट्स की कोरोना काल में भी बेहतर प्लेसमेंट मिली है। यूबीएस के स्टूडेंट्स को इस बार 18.8 लाख का सबसे अधिक पैकेज ऑफर किया गया है। यह पैकेज यूबीएस स्टूडेंट पुनीत को मिला है। पीयू डीयूआइ और यूबीएस चेयरमैन प्रो.वीआर सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में भी स्टूडेंट्स को देश दुनिया की नामी कंपनियों ने काफी अच्छा पैकेज दिया है। यूबीएस के 122 में से 110 स्टूडेंट्स की विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट हुई है। अभी भी कई अन्य कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस में पहुंच रही हैं। इस साल कैंपस प्लेसमेंट के लिए करीब 27 कंपनियां आई हैं। जिनमें मुख्य तौर पर इंफोसेस,अमेरिकन एक्सप्रेस,एमजी मोटर्स, डाबर,आइसीआइ बैंक,टेक महेंद्रा आदि शामिल हैं। यूबीएस के स्टूडेंट्स को डिग्री पूरी करने से पहले ही मनपंसद कंपनियों में नौकरी मिली है। यूबीएस प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ.तेजेंद्र पाल ने कहा कि ्यूबीएस प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयास से प्लेसमेंट काफी अच्छी रही है। यूबीएस प्लेसमेंट में यह रहा खास

- सबसे अधिक पैकेज- 18.8 लाख सालाना

- एमबीए बैच के टॉप 10 स्टूडेंट्स का औसत पैकेज- 11.21 लाख

- टॉप 20 स्टूडेंट्स का औसत पैकेज-10.15 लाख

- औसत पैकेज-8.10 लाख पुनीत को मिला सबसे अधिक पैकेज

यूबीएस में एमबीए स्टूडेंट पुनीत को सबसे अधिक 18.8 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है। नरगिस फातिमा को 12 लाख, तुषार सचदेवा को 12 लाख, मेघा को 11 लाख और हेवनशीर को 10.5 लाख का पैकेज ऑफर हुआ है। कैंपस प्लेसमेंट के मामले में यूबीएस पंजाब यूनिवर्सिटी के टॉप विभागों में शामिल रहता है। पीयू के ही फार्माश्यूटिक, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी,यूआइसीईटी जैसे विभागों में भी काफी अच्छी प्लेसमेंट रहती है।

chat bot
आपका साथी