नए सत्र में दाखिले की दौड़ शुरू, पीयू में ऑफलाइन होंगे सभी एंट्रेंस टेस्ट

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में 2021-22 सत्र के लिए दाखिले की दौड़़ शुरू हो गई है। पीयू के 78 टीचिग और रिसर्च विभागों में दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:50 PM (IST)
नए सत्र में दाखिले की दौड़ शुरू, पीयू में ऑफलाइन होंगे सभी एंट्रेंस टेस्ट
नए सत्र में दाखिले की दौड़ शुरू, पीयू में ऑफलाइन होंगे सभी एंट्रेंस टेस्ट

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ :

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में 2021-22 सत्र के लिए दाखिले की दौड़़ शुरू हो गई है। पीयू के 78 टीचिग और रिसर्च विभागों में दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पीयू के अधिकतर प्रोफेशनल कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट के तहत दाखिला दिया जाएगा, जबकि कुछ पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स की सीटों के लिए विभाग स्तर पर एप्टीट्यूट टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्ट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी(यूआइइटी) में इंजीनियरिग और पीयू डेंटल कॉलेज में बीडीएस की सीटों पर दाखिला जेईई और नीट एंट्रेंस के बाद ही होगी। पीयू प्रशासन ने कोविड-19 को देखते हुए सभी विभागों में दाखिले के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन मांग गए हैं। पीयू अधिकतर सीटों पर काउंसलिग भी ऑनलाइन ही करने की तैयारी में हैं। पीयू कैंपस में हर साल 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को विभिन्न कोर्स में दाखिला दिया जाता है। उधर पीयू के पत्राचार (यूसोल) में भी 20 हजार से अधिक स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्स करते हैं। पीयू के ईवनिग विभाग में कामकाजी युवाओं को रेगुलर शाम के समय पढ़ाई करने का मौका मिल सकेगा। सभी कोर्स में दाखिले का पूरा शेड्यूल पीयू प्रशासन ने जारी कर दिया है। अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए पीयू सीईटी(यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले के लिए पीयू सीईटी(पीजी) एंट्रेंस टेस्ट-2021 क्लीयर करना होगा। कोर्स - आवेदन कब तक- एंट्रेंस टेस्ट की तिथि

पीयू सीईटी(पीजी)- 28 जुलाई तक-तीन और चार अगस्त को पीयू सीईटी(यूजी)-एक अगस्त तक-14 अगस्त को एमबीए(यूआइएएमएस)- 25 सितंबर- आठ अगस्त पीयू बीए-बीकॉम एलएलबी(ऑनर्स)-तीन अगस्त-20 अगस्त पीयू एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस-24 अगस्त- 12 सितंबर इन विभागों में सबसे अधिक मारामारी

पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस), यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्माश्यूटिकल साइंसेस(यूआइपीएस), यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज(यूआइएलएस),डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल एंड इंजीनियरिग(यूआइसीईटी),यूनिवर्सिटी इंस्टी्टयूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी(यूआइइटी) और पीयू डेंटल कॉलेज में दाखिले के लिए सबसे अधिक मारमारी रहती है। पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर एमए अंग्रेजी,हिदी,ज्योग्राफी,पत्रकारिता,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स(इंटीग्रेटेड कोर्स)के अलावा साइंस संकायों में बीएससी(इंटीग्रेटेड) केमिस्ट्री,फिजिक्स,मैथ्स,जूलोलॉजी संकाय में भी काफी कड़ा कंपीटीशन रहता है। सीटों के मुकाबले कई गुना आवेदन

पीयू के विभागों में दाखिले के लिए हर साल सीटों के मुकाबले कई गुणा अधिक आवेदन आते हैं। 2020 में कोरोना महामारी के कारण किसी भी संकाय के लिए एंट्रेंस नहीं हो पाया। इस बार पीयू ने एंट्रेंस से ही दाखिला की तैयारी की है। पीयू के 18 हॉस्टल में सात हजार सीटें

पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में 15 से 16 हजार स्टूडेंट्स दाखिला लेते हैं। कैंपस में 8 ब्वॉयज और 10 ग‌र्ल्स हॉस्टल में करीब सात हजार स्टूडेंट्स को दाखिला मिलता है। कैंपस में ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल हॉस्टल और वर्किंग वुमन हॉस्टल की सुविधा भी है। रिसर्च स्कॉलर के लिए भी पीयू में अलग हॉस्टल की सुविधा दी जाती है। एंट्रेंस का शेड्यूल बदला

पंजाब यूनिवर्सिटी ने 30 जुलाई को प्रस्तावित पीयू टीएचएटी-2021 एंट्रेंस टेस्ट की तिथि में बदलाव कर दिया है। दाखिले के लिए 30 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 24 अगस्त को होगी। रिजल्ट घोषित

पंजाब यूनिवर्सिटी ने दिसंबर 2020 में आयोजित विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीयू प्रवक्ता अनुसार एमबीए(ऑनर्स स्कूल) चौथा सेमेस्टर, एमएससी(फिजिक्स) प्रथम सेमेस्टर और एमए पत्रकारिता (एमएमसी) तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट विभाग और पीयू वेबसाइट पर देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी